Optical Illusion : इस घायल शख्‍स की असली बीवी को 10 सेकंड में पहचानें, तेज अक्‍ल वालों के लिए तगड़ा चैलेंज

Optical Illusion : वैसे सोशल मीडिया कई प्रकार और डिजाइन के ऑप्टिकल इल्‍यूजन की फोटो वायरल होती रहती हैं। इसी प्रकार की इस फोटो में आपको हॉस्पिटल बेड पर लेटा हुआ एक मरीज दिख रहा होगा।


इस फोटो में ढूंढ़े मरीज की असली पत्‍नी।

Optical Illusion : सोशल मीडिया पर आपने कई प्रकार के ऑप्टिकल इल्‍यूजन देखे होंगे। कई बार आपने नंबर खोजे होंगे तो कई बार आपने तरह-तरह की आकृतियों में सही आकृति ढूंढ़कर चैलेंज पूरा किया होगा। इस बार हम आपके लिए एकदम हटके चैलेंज लेकर आए हैं। इस फोटो में आपको बेड पर पड़े मरीज की सहीं प्रेग्‍नेंट बीवी की पहचान करनी है। इस चैलेंज को तेज अक्‍ल वाले ही 10 सेकंड में पूरा कर सकेंगे। ये फोटो देखकर पहले आपको कन्‍फ्यूजन होगा, लेकिन फिर आपको जवाब मिल जाएगा।

क्‍या है फोटो में

वैसे सोशल मीडिया कई प्रकार और डिजाइन के ऑप्टिकल इल्‍यूजन की फोटो वायरल होती रहती हैं। इसी प्रकार की इस फोटो में आपको हॉस्पिटल बेड पर लेटा हुआ एक मरीज दिख रहा होगा। बीमारी में कन्फ्यूज पड़े इस शख्‍स के बगल में तीन औरतें खड़ी हैं जिनमें से आपको सही प्रेग्‍नेंट बीवी की पहचान करनी है। हालांकि असली औरत के अलावा भी दो महिलाएं खड़ी हैं जिन्‍हें देखरक आपको उनकी पहचान करनी है।

10 सेकंड में दें जवाब

इस ऑप्टिकल इल्‍यूजन की फोटो का जवाब देने के लिए आपके पास 10 सेकंड का ही समय है। समय के अंदर आपको इस फोटो का जवाब ढूंढ़कर दिखाना है। अगर आपकी अक्‍ल बिल्कुल तेज होगी तभी आप इस फोटो में से जवाब की पहचान कर पाएंगे। दरअसल, ऑप्टिकल इल्‍यूजन की फोटोज का उद्देश्‍य आपको कन्‍फ्यूज नहीं बल्कि दिमाग का परीक्षण करने का होता है। इन फोटोज के माध्‍यम से आप अपने दिमाग और आंखों की एक साथ चलाकर उनका परीक्षण कर सकते हैं। हालांकि इस फोटो में छिपा जवाब बेहद आसान है, लेकिन अगर आप उसे नहीं ढूंढ़ पा रहे हैं तो हम आपको ढूंढ़कर दिखा सकते हैं।

End Of Feed