Optical Illusion : दिमाग लगाकर फोटो से ढूंढ़ निकालें अंतर, जवाब खोजने के लिए मिलेंगे 20 सेकंड

Optical Illusion : इस फोटो में आपको कम्‍प्‍यूटर पर काम करती कुर्सी पर बैठी हुई एक लड़की दिख रही होगी। लड़की के सामने एक मेज रखी हुई है, जिसके ऊपर एक कम्‍प्‍यूटर है जिसके नीचे सीपीयू है।

इस फोटो से आपको ढूंढ़ने हैं अंतर।

Optical Illusion : सोशल मीडिया पर आपको कई प्रकार के चैलेंज दिए जाते होंगे। Puzzle Photos देखकर आप भी उत्‍साह से उनका जवाब खोजने में लग जाते होंगे। हालांकि इस बार हम आपके लिए एक और नया चैलेंज लेकर आए हैं। इस फोटो के भीतर तीन अंतर छिपे हुए हैं, जिनका उत्‍तर आपको 20 सेकंड के अंदर देना है। इन फोटो के माध्‍यम से अक्‍सर लोग भ्रमित हो जाते हैं, जबकि इनका उत्‍तर देना बेहद आसान होता है। ऑप्टिकल इल्‍यूजन (Optical Illusion) मात्र कोई स्‍टोरी नहीं बल्कि दिमाग और आंखों को तेज करने का एक माध्‍यम है। Optical Illusion की इन फोटोज में एक खासियत होने का दावा किया जाता है कि, इन्‍हें देखकर आपको कभी बोरियत नहीं होती और आपके आंखों की रोशनी के साथ दिमाग की रफ्तार भी तेज होती है।

फोटो में है ये चीजें

चैलेंज में दी गई इस फोटो में आपको कम्‍प्‍यूटर पर काम करती कुर्सी पर बैठी हुई एक लड़की दिख रही होगी। लड़की के सामने एक मेज रखी हुई है, जिसके ऊपर एक कम्‍प्‍यूटर है जिसके नीचे सीपीयू है। मेज पर ही आपको दो किताबें और दूसरी और कटोरे में छोटा सा पौधा भी दिख रहा होगा। हालांकि कम्‍प्‍यूटउ बंद होने की वजह से लड़की गुस्‍सा करते हुए दिख रही है। अब इस फोटो के बीच में ही आपको कुछ अंतर ढूंढ़कर निकालना है। बता दें कि आपको दिए गए 20 सेकंड का समय पूरा हो गया है।

यहां छिपे हैं जवाब

अगर आपको ऑप्टिकल इल्‍यूजन की इस फोटो में से जवाब अब तक नहीं मिला है तो आपको थोड़ी और कोशिश करने की जरूरत है। एक जिम्‍मेदार वेबसाइट होने के नाते हम आपको इस पहेली का जवाब जरूर बताएंगे। लेकिन अगर आपको अभी भी ट्राई करना हो तो आप एक बार कोशिश कर सकते हैं। अगर जवाब ढूंढ़ने में आपने हार मान ली है तो नीचे दी हुई फोटो में देखकर आप जवाब देख सकते हैं।

End Of Feed