Optical Illusion : इन तस्‍वीरों में दिख रहे हैं तीन अंतर, 10 सेकंड में ढूंढ़कर बन जाइए 'मुल्‍तान का सुल्‍तान'

Optical illusion :ऑप्टिकल इल्यूजन की फोटोज बच्चों को और वयस्कों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। इन फोटो के में छिपे अंतर ढूंढ़कर दिखाना उनके मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए काफी बेहतर माना जाता है।

इन तस्‍वीरों से ढूंढ़कर निकालें तीन अंतर।

Optical illusion : ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical illusion) को विजुअल इल्यूजन के तौर पर भी जाना जाता है। ये आपकी नज‍र और दिमाग का टेस्‍ट लेने के लिए आपपर आज़माया जाता है। दरअसल, ये इसमें एक ऐसी विशेषता होती है, जो कि वास्तविकता से पूरी तरह से अलग होती है। सोशल मीडिया पर आप तमाम तरह की फोटो देखते होंगे, जिनमें से कई तरह के अंतरों का ढूंढ़ने का टास्‍क दिया जाता है। इस बार भी हम आपके लिए ऐसी ही एक फोटो लेकर आए हैं जिसमें से आपको तीन अंतर खोजकर दिखाने हैं। इसके लिए आपको मात्र 10 सेकंड ही दिए जाएंगे। प्राय: ऐसा होता है कि पाठक या दर्शक इन फोटो को देखकर कन्फ्यूज हो जाते हैं और वास्‍तविकता से परिचित नहीं हो पाते जिस कारण से वे धोखा खा जाते हैं।

बच्‍चों की बढ़ाते हैं उत्‍सुकता

ऑप्टिकल इल्यूजन की फोटोज बच्चों को और वयस्कों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। इन फोटो के में छिपे अंतर ढूंढ़कर दिखाना उनके मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए काफी बेहतर माना जाता है। ऐसा इसलिए माना जाता है कि, क्‍योंकि ऑप्टिकल इल्यूजन को सॉल्‍व करने में आपकी आंखें और दिमाग एक साथ काम करते हैं। इससे न केवल एकाग्रता बनी रहती है बल्कि चित्‍त भी शांत रहता है।

क्‍या है फोटो में

जो फोटो हमने आपको दिखाई है इसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि, एक बच्‍चा है जो कि नीली टी-शर्ट और पीली नेकर में फुटबॉल को किक मार रहा है। इसी फोटो में तीन अंतर छिपे हुए हैं जिनको आपको 10 सेकंड में ढूंढ़कर दिखाना है। यदि निर्धारित समय पर आपने तीनों अंतरों को ढूंढ़ लिया तो फिर आप 'मुल्‍तान का सुल्‍तान' कहलाएंगे। दिमाग चकरा देने वाली इस पहेनी को सॉल्‍व करने में आपको इंद्रियों का प्रयोग करना होगा।

End Of Feed