Optical Illusion : इन तस्वीरों में दिख रहे हैं तीन अंतर, 10 सेकंड में ढूंढ़कर बन जाइए 'मुल्तान का सुल्तान'
Optical illusion :ऑप्टिकल इल्यूजन की फोटोज बच्चों को और वयस्कों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। इन फोटो के में छिपे अंतर ढूंढ़कर दिखाना उनके मानसिक स्वास्थ्य के लिए काफी बेहतर माना जाता है।
इन तस्वीरों से ढूंढ़कर निकालें तीन अंतर।
Optical illusion : ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical illusion) को विजुअल इल्यूजन के तौर पर भी जाना जाता है। ये आपकी नजर और दिमाग का टेस्ट लेने के लिए आपपर आज़माया जाता है। दरअसल, ये इसमें एक ऐसी विशेषता होती है, जो कि वास्तविकता से पूरी तरह से अलग होती है। सोशल मीडिया पर आप तमाम तरह की फोटो देखते होंगे, जिनमें से कई तरह के अंतरों का ढूंढ़ने का टास्क दिया जाता है। इस बार भी हम आपके लिए ऐसी ही एक फोटो लेकर आए हैं जिसमें से आपको तीन अंतर खोजकर दिखाने हैं। इसके लिए आपको मात्र 10 सेकंड ही दिए जाएंगे। प्राय: ऐसा होता है कि पाठक या दर्शक इन फोटो को देखकर कन्फ्यूज हो जाते हैं और वास्तविकता से परिचित नहीं हो पाते जिस कारण से वे धोखा खा जाते हैं।
बच्चों की बढ़ाते हैं उत्सुकता
ऑप्टिकल इल्यूजन की फोटोज बच्चों को और वयस्कों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। इन फोटो के में छिपे अंतर ढूंढ़कर दिखाना उनके मानसिक स्वास्थ्य के लिए काफी बेहतर माना जाता है। ऐसा इसलिए माना जाता है कि, क्योंकि ऑप्टिकल इल्यूजन को सॉल्व करने में आपकी आंखें और दिमाग एक साथ काम करते हैं। इससे न केवल एकाग्रता बनी रहती है बल्कि चित्त भी शांत रहता है।
क्या है फोटो में
जो फोटो हमने आपको दिखाई है इसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि, एक बच्चा है जो कि नीली टी-शर्ट और पीली नेकर में फुटबॉल को किक मार रहा है। इसी फोटो में तीन अंतर छिपे हुए हैं जिनको आपको 10 सेकंड में ढूंढ़कर दिखाना है। यदि निर्धारित समय पर आपने तीनों अंतरों को ढूंढ़ लिया तो फिर आप 'मुल्तान का सुल्तान' कहलाएंगे। दिमाग चकरा देने वाली इस पहेनी को सॉल्व करने में आपको इंद्रियों का प्रयोग करना होगा।
ये रहा जवाब
फोटो में तीन अंतर ढूंढ़ने में आपको काफी ज्यादा समय लग सकता है। वैसे इस पहेली के तीन जवाब इतने भी मुश्किल नहीं हैं। अगर आप पहेली का सही जवाब नहीं ढूंढ़ पा रहे हैं तो फिर हम आपकी मदद कर देते हैं। नीचे दी गई फोटो में आप अंतरों को देख सकते हैं :
ये रहे तीन अंतर।
इस फोटो में आपको तीन काले घेरे दिख रहे होंगे, ये ही इस पहेली का जवाब हैं। पहला अंतर है कि बच्चे के दांत पहली फोटो में नहीं दिख रहे हैं, वहीं उसकी टी-शर्ट पर स्ट्राइप काफी चौड़ी दिख रही है। इसके अलावा उसकी नेकर पर स्ट्राइप है उसमें भी कुछ अंतर दिख रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited