Optical Illusion : 'तेनालीराम' वाला दिमाग लगाकर खोज निकालें अंतर, 10 सेकंड में दिखाएं अपनी सुपरपावर

Optical Illusion : ऑप्टिकल इल्यूजन को विजुअल इल्यूजन के नाम से भी सोशल मीडिया के नाम से जाना जाता है। इसे देखने के बाद नजरिए में भी अंतर आता है और कुछ प्रकार के भ्रम स्‍वत: दूर होकर टूटने लगते हैं।

इस फोटो में ढूंढ़कर दिखाने हैं अंतर।

Optical Illusion : सोशल मीडिया पर आप रोजाना कई प्रकार के ऑप्टिकल इल्‍यूजन की फोटो देखते होंगे। इस बार हम आपको एक अलग प्रकार का चैलेंज देने वाले हैं। इस फोटो में आपको ज्‍यादा नहीं मात्र तीन अंतर ही ढूंढ़कर निकालने हैं। बस शर्त ये है कि आपको अपनी सुपपावर दिखाने के लिए मात्र 10 सेकंड ही मिलेंगे। ये काम आप तभी कर सकते हैं जब आपके पास तेनालीराम जैसा दिमाग होगा। इस प्रकार के ऑप्टिकल इल्‍यूजन सॉल्‍व करने में न केवल आपको बल्कि बच्‍चों को भी मजा आता होगा। दरअलस, इनका एक फायदा ये भी है कि, इस प्रकार की फोटो से आपका नेत्र परीक्षण भी मिनटों में हो जाता है। बस अब आप शुरू हो जाइए और दोनों फोटो से तीन अंतर खोजकर ढूंढ़ निकालें।

संबंधित खबरें

क्‍या होता है ऑप्टिकल इल्‍यूजन

संबंधित खबरें

ऑप्टिकल इल्यूजन को विजुअल इल्यूजन के नाम से भी सोशल मीडिया के नाम से जाना जाता है। इसे देखने के बाद नजरिए में भी अंतर आता है और कुछ प्रकार के भ्रम स्‍वत: दूर होकर टूटने लगते हैं। इसमें एक खास बात ये भी है, जिन चीजों को आप देखकर महसूस कर रहे होते हैं वो असल में वास्तविकता से भिन्न होती है। सरल शब्दों में कहें तो ऑप्टिकल इल्यूजन एक प्रकार का भ्रम है जिसमें हम अपनी आंखों से देखे गए दृश्य या छवि को स्पष्ट रूप से नहीं देख पाते हैं। हम छवि या दृश्य की गलत व्याख्या कर लेते हैं और आसानी से धोखा खा जाते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed