होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IQ Test: क्या आपको तस्वीर में नजर आया EFFECT, खोजने वाला कहलाएगा तुर्रम खां

Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन की एक नई तस्वीर सामने आई है, जिसमें EFFECT छिपा हुआ है। कहा जा रहा है कि इस तस्वीर में से EFFECT ढूंढने में अब तक कई योद्धा हार मान चुके हैं।

Optical Illusion Eye TestOptical Illusion Eye TestOptical Illusion Eye Test

ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीर में से ढूंढना है EFFECT

मुख्य बातें
  • ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीर वायरल
  • तस्वीर में छिपा है EFFECT
  • ढूंढने के लिए मिला 15 सेकंड का समय

Optical Illusion Hidden Test: दिमाग का तेज होना भला कौन नहीं चाहता। कुछ लोग इसके लिए एक्सरसाइज करते हैं तो कुछ बादाम का सेवन। इसके लिए अब सोशल मीडिया पर भी काफी चीजें आ गई है, जैसे ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरें। इन तस्वीरों को सॉल्व करने से बौद्धिक और मानसिक विकास होता है। हालांक, ऐसी तस्वीरें जितनी आसान समझी जाती है, उतनी होती नहीं है। हाल ही में एक तस्वीर शेयर की गई है, जिसे देखने के बाद आपके दिमाग की हालत बिगड़ जाएगी।

सोशल मीडिया पर शेयर की गई इस तस्वीर में आपको EFF£CT की भीड़ दिख रही होगी, जो ऑप्टिकल इल्यूजन की बताई जा रही है। ये तस्वीर इंसान का आई लेवल बढ़ाने के लिए एकदम परफैक्ट है। तस्वीर में कहीं जाकर EFFECT छिप गया है। ऐसे में अगर आप इस चैलेंज को पूरा कर पाते हैं तो तुर्रम खां माना जाएगा। कहा जा रहा है कि ऐसी तस्वीरें सॉल्व करने से दिमाग काफी तेज होता है। इसीलिए ऐसी तस्वीरों को पढ़ने वाले छात्रों को सॉल्व करना चाहिए।

दिमाग हिलाने वाली तस्वीर में यहां छिपा है EFFECT

दिमाग हिलाने वाली तस्वीर में यहां छिपा है EFFECT

ऑप्टिकल इल्यूजन की इस तस्वीर में आपको EFF£CT की भीड़ नजर आएगी, जिसमें से EFFECT ढूंढने का चैलेंज दिया गया है। अभी काफी कम ही लोग ऐसे हैं, जिन्होंने इस तस्वीर को सॉल्व कर दिखाया है। ऐसे में अगर आप भी EFFECT नहीं ढूंढ पाए हैं और अभी भी ढूंढने में लगे हैं तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। जब आप ऊपर दी गई तस्वीर को ध्यान से देखिए, वहां आपको एक लाल सर्कल नजर आएगा, जहां आपको EFFECT दिख जाएगा।

End Of Feed