IQ Test: तालाब में आराम से जूस पी रहे बगुले वाली दोनों तस्वीर में खोजने है तीन अंतर, खोज लिया तो कहलाएंगे एनिमल लवर

सोशल मीडिया पर शेयर की गई इन दोनों तस्वीर में एक बगुला आराम से जूस पीता हुआ नजर आ रहा है। इन दोनों तस्वीरों में तीन अंतर दिया गया है, जिसे खोजने के लिए 25 सेकंड का समय भी दिया गया है।

जूस पी रहे बगुले वाली दोनों तस्वीर में खोजने है तीन अंतर (Social Media)

मुख्य बातें
  • ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीर वायरल
  • तस्वीर में से खोजना है तीन अंतर
  • अंतर खोजने के लिए मिला 25 सेकंड

Optical Illusion IQ Test: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल ही जाता है, जो हंसी-मजाक वाला होता है, कई बार कुछ अच्छे कोट्स भी मिल जाते हैं, जो जीवन में नई ऊर्जा का संचार करते हैं। इस दौरान कई बार कुछ पजल वाली तस्वीरें भी नजर आती हैं, जिसे देखते ही दिमाग फ्यूज होने लगता है। आज हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं, जो ऑप्टिकल इल्यूजन से संबंधित है।

ऑप्टिकल इल्यूजन की इन दोनों तस्वीरों में आपको एक बगुला नजर आएगा, जो स्ट्रा से जूस पी रहा है और तालाब में आराम से मौज ले रहा है। कहा जा रहा है कि इन दोनों तस्वीरों में तीन अंतर छिपा हुआ है, जिसे ढूंढने के लिए 25 सेकंड का समय भी दिया गया है। कुछ लोग इस तस्वीर को आसानी से सॉल्व कर ले रहे हैं। वहीं, कुछ लोग इसे सॉल्व में अपने दिमाग का दही कर ले रहे हैं।

दोनों तस्वीर में ये रहा तीन अंतर

दोनों तस्वीर में खोजने है तीन अंतर

ऐसे में अगर आप भी इन बगुले वाली दोनों तस्वीरों में तीन अंतर नहीं खोज पा रहे हैं तो ऊपर दी गई तस्वीर में एक बार देख लीजिए। इस तस्वीर में आपको तीन लाल रंग के सर्कल नजर आएंगे, जहां तीनों अंतर को चिन्हित किया गया है। इसमें पहला अंतर बगुले के मुंह के पास वाला बादल है, दूसरा अंतर बगुले का पूछ है। जबकि तीसरा अंतर ग्लास के नीचे का हिस्सा है।

End Of Feed