Optical Illusion: क्या आपका दिमाग है चंद्रयान-3 जैसा तेज, 4 सेकंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छिपा DUCK
Optical Illusion: यदि आप सोच रहे होंगे कि 4 सेकंड का समय बहुत कम है तो आपको बता दें कि 5वीं क्लास के छोटे बच्चे भी बड़ी आसानी से दिए गए समय में इस चैलेंज को पूरा कर ले गए। इस चैलेंज को पूरा करके आप धुरंधरों के धुरंधर कहला सकते हैं।
ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज (ट्विटर)
- ऑप्टिकल इल्यूजन की जबरदस्त तस्वीर
- 4 सेकंड में पूरा कर दिखाइए चैलेंज
- बड़े-बड़े सूरमा भी हो गए धराशायी
Optical Illusion: हर दिन सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion Picture) से जुड़ी तमाम तस्वीरें देखने को मिलती है। इन तस्वीरों में छिपी पहेली को हल करके हमारा दिमाग तो तेज होता ही है, इसके साथ ही हमारे आंखों की भी जमकर कसरत होती है। इन तस्वीरों में कुछ छिपी हुई चीज को ढूंढना होता है। वहीं कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं, जिनमें कोई गलती निकालनी होती है। हम आपके लिए आज एक जबरदस्त ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज (Optical Illusion Challenge) लेकर आए हैं।
ये भी पढ़ें- Optical Illusion: इस चैलेंज को सॉल्व करने वाले कहलाएंगे मुकद्दर का सिकंदर, क्या आपमें है शेर सा जिगरा
इस चैलेंज को पूरा करके आप धुरंधरों के धुरंधर कहला सकते हैं। यह चैलेंज बहुत ही खास है क्योंकि इसे पूरा करने वाले शख्स का दिमाग चंद्रयान-3 से भी ज्यादा तेज माना जाएगा। चैलेंज पूरा करके आप धुरंधरों की कतार में भी शामिल हो सकते हैं। आपको तस्वीर में अंग्रेजी के कुछ शब्द दिखाई दे रहे होंगे। आप देखेंगे तो ये अंग्रेजी के शब्द BUCK हैं। आपको BUCK शब्दों की भरमार नजर आ रही होगी। आपको इन्हीं BUCK शब्दों की भीड़ में कहीं न कहीं DUCK ढूंढना है।
आसान नहीं है चैलेंज पूरा करना
आप अगर इस चैलेंज को पूरा कर लेते हैं तो इंटरनेट के सबसे धुरंधर चैलेंजर बन जाएंगे। इस चैलेंज को सॉल्व करने के लिए आपको 4 सेकंड का समय मिला है। यदि आप सोच रहे होंगे कि 4 सेकंड का समय बहुत कम है तो आपको बता दें कि 5वीं क्लास के छोटे बच्चे भी बड़ी आसानी से दिए गए समय में इस चैलेंज को पूरा कर ले गए। वहीं दूसरी तरफ बड़े-बड़े सूरमा भी इसे सॉल्व करने में नाकामयाब रहे।
आपने अगर काफी ज्यादा प्रयास कर लिया है, उसके बाद भी आपको छिपा हुआ DUCK नजर नहीं आया है तो हम आपके लिए एक अन्य तस्वीर डाल रहे हैं। इस तस्वीर में आपको बड़ी ही आसानी से अंग्रेजी का शब्द DUCK नजर आ जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें
97 की भीड़ में छिपकर बैठा है 96 नंबर, मगर कोई सिकंदर ही ढूंढ पाएगा
VIDEO: दूल्हे की बारात में लात-घूंसे बजाने लगे बैंड वाले, आखिर में जो दिखा हंसी ना रोक पाएंगे
VIDEO: शांत खड़े हाथी से भिड़ गया डॉगी, मगर फिर जो दिखा सोच भी नहीं सकते
VIDEO: भीख मांग रहे शख्स के पास मिला iPhone 16 Pro Max, देखकर उड़े लोगों के होश
Viral Video: अचानक घर की छत पहुंच गई भैंस, फिर जो दिखा हंसी नहीं रोक पाएंगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited