Optical Illusion: कोई जीनियस ही छिपे हुए तीन चेहरे ढूंढ पाएगा, दम है तो आप खोज लें

Optical Illusion: दिमाग के साथ आंखों का टेस्ट लेने वाली ये तस्वीर अपने आप में बहुत खास है। तस्वीर पिता और उनकी बेटी से जुड़ी है जो केक खरीदने पहुंचे हैं। मगर फोटो में तीन चेहरे भी छिपे हुए हैं, जिन्हें खोजने का चैलेंज है।

तस्वीर में हैं कम से कम तीन अंतर। (Photo/X)

Optical Illusion: सोशल मीडिया की अजब-गजब दुनिया में हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है। यहां ऐसी तस्वीरें भी शेयर की जाती हैं जो सीधे हमारे दिमाग और आंखों को चैलेंज करती हैं। ऐसी तस्वीर को ऑप्टिकल इल्यूजन या फिर नजर का धोखा भी कहते हैं। इन तस्वीरों में कुछ खास रहस्य या अंतर छिपे होते हैं, जिन्हें खोजना बिल्कुल भी आसान काम नहीं होता है। आज हम एक ऐसी ही जबरदस्त तस्वीर के साथ हाजिर हुए हैं, जिसे हल करना बहुत मुश्किल होने वाला है।

तस्वीर में छिपे हैं तीन चेहरे

वायरल कार्टून वाली तस्वीर एक पिता और उनकी नन्ही बेटी से जुड़ी है। दोनों दुकान से बर्थडे केक खरीदने पहुंचे हैं। पहली नजर में तस्वीर में सबकुछ सामान्य नजर आता है। मगर बताया जाए कि इसी तस्वीर में तीन चेहरे छिपे हुए हैं। जानकर यकीन नहीं होगा, मगर सचमुच इसमें तीन अन्य चेहरे छिपे हुए हैं, जिसे खोजने का चैलेंज है। अगर आपने तीस सेकंड के भीतर उन तीनों चेहरे को खोज तो लिया सुपर जीनियस मान लिए जाएंगे।

मगर दिए गए समय में या फिर अभी तक भी जवाब तलाश नहीं कर पाए हैं तो कोई बात नहीं है। यहां आपको जवाब भी मिलेगा। पता चलेगा कि आखिर तस्वीर में वो तीन चेहरे कहां छिपे हुए हैं।

End Of Feed