Viral: शिकारी जैसी नजर है तभी कोशिश करना, तस्वीर में पेंगुइन खोजना सबके बस की बात नहीं
Optical Illusion: देखने में ये तस्वीर आपको बहुत सामान्य लगेगी, मगर इसमें कहीं पेंगुइन छिपा बैठा है और उसे खोजना बिल्कुल आसान नहीं होने वाला है।
- देखने में बहुत सामान्य है ये तस्वीर
- मगर इसमें छिपा है गहरा रहस्य
- छिपे रहस्य को खोजना नहीं है आसान
Optical Illusion: इंटरनेट पर सोशल मीडिया की मजेदार दुनिया में रहस्य से जुड़ी तस्वीरें जमकर शेयर की जाती हैं। इनमें कुछ तस्वीरों में छिपे रहस्यों को आसानी खोज लिया गया तो कई बार नेटिजन्स ने दिमाग के घोड़े खोल लिए, मगर उन्हें हल नहीं कर पाए। कई बार ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं, जिनमें छिपे रहस्य को खोजने के लिए शिकारी जैसी नजर की जरुरत होती है। अभी एक ऐसी ही तस्वीर अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल है। तस्वीर देखने में तो बहुत सामान्य है। इसमें दर्जनों की संख्या में टौकेन एक-दूसरे से बिलकुल चिपककर बैठे हैं। मगर इन्हीं टौकेन के बीच एक खूबसूरत पेंगुइन भी बैठा है।
टौकेन के बीच छिपा है पेंगुइनअब टौकेन की इस तस्वीर में आपको उसी पेंगुइन को खोजकर निकालना है। मगर इससे पहले उस छिपे हुए पेंगुइन को खोजना शुरू करें, एक शर्त भी जान लीजिए। आपको पेंगुइन को खोजने के लिए सिर्फ 30 सेकंड का समय में मिलेगा। अगर आपने इतने समय में उस पेंगुइन खोज लिया तो यकीन मानिए आपकी नजर सचमुच किसी शिकारी जैसी हैं, जो बारीक से बारीक से चीज को खोज सकती है।
आखिर कहां छिपा है पेंगुइन
हालांकि 30 सेकंड में या फिर अभी तस्वीर में छिपे में पेंगुइन को नहीं खोज पाएं है तो परेशान बिल्कुल ना हों। क्योंकि बड़ी तादाद में सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर में छिपे पेंगुइन को नहीं खोज पाए हैं। दरअसल तस्वीर में टौकेन और पेंगुइन एक जैसे दिखने की वजह से उसे खोजने में किसी को भी मुश्किल का सामना करना पड़ा सकता है। आपको बता दें कि टौकेन के बीच पेंगुइन तस्वीर में दाएं से ठीक बीच में है।
यहां देखिए तस्वीर
देख लिया ना तस्वीर में पेंगुइन नजर के ठीक सामने ही था, मगर उसे खोजने में किसी को भी काफी मुश्किल हो सकती है। हालांकि अच्छी बात है कि ऐसी तस्वीरों को हल करने से दिमाग और आंखों की भी अच्छी कसरत हो जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए करीब 9 साल पूरे हो चले हैं। साल 2011-14 में दिल्ली यूनिवर्सिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited