Optical Illusion: गणित के विद्वानों को ही नंबरों के झुंड में दिखेगा S, तेज नजरों से ढूंढ़ निकालिए

Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्‍यूजन एक प्रकार की दिमाग कसरत है। इस दिमागी कसरत का उपयोग करके कोई भी अपनी अवलोकन क्षमता को परख सकता है। अवकलोकन के साथ-साथ ऑप्टिकल इल्‍यूजन दिमाग और निगाह को स्थिर रखने का काम भी करते हैं।

इसी फोटो में ढूंढ़ना है S.
मुख्य बातें
  • ऑप्टिकल इल्‍यूजन की एक फोटो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल है
  • इस फोटो में अंकों के झुंड में S की खोज करनी है
  • पहेली को सॉल्‍व करने के लिए 10 सेकंड मिलेंगे
Optical Illusion: इंटरनेट पर रोजना कई तरह की फोटो वायरल होती रहती हैं। इन फोटोज में आपको निश्चित समय पर दिए गए लक्ष्‍य की पूर्ति करनी होती है। हाल ही में एक फोटो काफी वायरल हो रही है, जिसमें कई सारे नंबर दिखाई दे रहे हैं। नंबरों की इस भीड़ में आपको S की खोज करनी है। नंबरों की भीड़ देखकर ये कहा जा रहा है कि, कोई गणित का विद्वान ही इस फोटो में दिखाए गए नंबरों के बीच में से S की खोज कर पाएगा। बता दें कि, ऑप्टिकल इल्‍यूजन में दी गई इस पहेली को सॉल्‍व करने के लिए आपको केवल और केवल 10 सेकंड का वक्‍त ही मिलेगा।
गौरतलब है कि, ऑप्टिकल इल्‍यूजन एक प्रकार की दिमाग कसरत है। इस दिमागी कसरत का उपयोग करके कोई भी अपनी अवलोकन क्षमता को परख सकता है। अवकलोकन के साथ-साथ ऑप्टिकल इल्‍यूजन दिमाग और निगाह को स्थिर रखने का काम भी करते हैं। इससे न केवल लोगों की नजरें तेज होती हैं बल्कि हर प्रकार के बिखराव में चीजें स्‍पष्‍ट नजर आती हैं। जैसे- ऊपर दी गई फोटो में 10 सेकंड के भीतर S की खोज करना आपके अवलोकन क्षमता, दिमाग और निगाह की तेजी पर निर्भर करता है।
अगर इस फोटो में आपको नंबरों के बीच में से S की खोज करनी है तो आपको तेजी से नजरें दौड़ानी होंगी। चलिए, पहेली सॉल्‍व करने के लिए आपको एक संकेत देते हैं। अगर आप फोटो को गौर से देख रहे हैं तो अंग्रेजी का ये अक्षर अंकों के बीच में ही है। अब भी अगर सवाल का जवाब नहीं ढूंढ़ पा रहे हैं तो ये तय मानिए कि आपकी अवलोकन क्षमता बेहद कमजोर है और आपको अथक प्रयास की आवश्‍यकता है। यदि आप जवाब नहीं ढूंढ़ पाए हैं तो नीचे दी हुई फोटो को देखें:
End Of Feed