Eye Test: इस फोटो में लैंप ढूंढ़ने के लिए चाहिए निशानेबाज सा हुनर, जीनियस हुए फेल अब आपकी बारी
Eye Test: ऑप्टिकल इल्यूजन एक किस्म की दिमागी कसरत होती है। इस बार दिमागी कसरत करते हुए आपको तस्वीर में छिपे हुए लैंप को खोजना है। मगर ये ऑप्टिकल इल्यूजन उतना स्पष्ट नहीं होगा जितना आप पहली नज़र में देख सकते हैं।
इस फोटो में से ढूंढ़कर दिखाएं लैंप।
- सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इल्यूजन की फोटो वायरल
- इस फोटो में आपको एक लैंप की खोज करनी है
- लैंप की खोज करने के लिए आपको केवल और केवल 7 सेकंड मिलेंगे
Eye Test: जब आप किसी ऑप्टिकल इल्यूजन को देखते हैं तो आपका मस्तिष्क आपकी निगाह को एक वस्तु पर आपका ध्यान केंद्रित नहीं कर पाता। हालांकि, दोनों साथ में चलने का प्रयत्न करते हैं। ऑप्टिकल इल्यूजन सोच-विचार के खेल जैसी मानसिक पहेली को सुलझाने की चाभी यही है कि आप जो खोज रहे हैं उसे खोजने के लिए अपने दिमाग और आंखों का एकदम सही और सटीक इस्तेमाल करें। अगर आप समस्या का तत्काल हल ढूंढ़ने में सफल हो जाते हैं इसका मतलब है कि आपके पास निशानेबाज सा हुनर है, लेकिन अगर आपको थोड़ा और समय चाहिए तो चिंता न करें, क्योंकि अपने दिमाग को अच्छी कसरत देना हमेशा अच्छा होता है।
गौरतलब है कि, ऑप्टिकल इल्यूजन एक किस्म की दिमागी कसरत होती है। इस बार दिमागी कसरत करते हुए आपको तस्वीर में छिपे हुए लैंप को खोजना है। मगर ये ऑप्टिकल इल्यूजन उतना स्पष्ट नहीं होगा जितना आप पहली नज़र में देख सकते हैं। मिरर द्वारा शेयर की गई इस फोटो में आप एक आदमी को हरे-लाल रंग की पोशाक पहने, नुकीली टोपी और एक छड़ी के साथ, कुछ घरों के बगल में एक सड़क पर चलते हुए देख सकते हैं। तस्वीर में एक लैंप छिपा हुआ है और इसे ढूंढना आपका काम है। इसे ढूंढ़ने के लिए आपके पास केवल और केवल 7 सेकंड ही हैं। यदि आप सात सेकंड के भीतर छिपे हुए लैंप को खोजने में कामयाब हो जाते हैं, तो आप ये मान लीजिएगा कि आपके पास निशानेबाज सा हुनर है।
हजारों लोगों ने लैंप को खोजने की कोशिश करते हुए अपना सिर खुजलाया, लेकिन उनको ये काफी मुश्किल लग रहा था। अगर आपको अभी भी लैंप खोजने में परेशानी हो रही है, तो छवि को उल्टा करके देखें क्योंकि इससे आपके मस्तिष्क को छवि को समझने में मदद मिल सकती है। अगर नहीं, तो आगे स्क्रॉल करें और हम आपको रहस्यमय वस्तु का स्थान बताएंगे। अगर आपको अभी भी यह नहीं मिला है, तो चिंता न करें, नीचे दी गई फोटो में इसका उत्तर है।
जब फोटो को उल्टा करके देखेंगे तो आपको लैंप खिड़की की शक्ल में दिखेगा। काले घेरे में लैंप को आप देख पा रहे होंगे, यही इस सवाल का सही जवाब है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Video: कभी देखा है मुर्गों का दंगल, लड़ाई देख बड़े-बड़े पहलवान भी दुम दबाकर भाग जाएंगे
Saanp ka Video: एक-दूसरे को ताबड़तोड़ डसते रहे दो सांप, ऐसा अनोखा नजारा आज तक नहीं देखा होगा
Shocking Video: फ्लाइट में गलती से न पिएं चाय और कॉफी, एयर होस्टेस ने जो वजह बताई सुनकर आ जाएगी उल्टी
Video: अर्जेंटीना की मार्केट में खो गया था बच्चा, उसके पिता को ढूंढ़ने के लिए भीड़ ने जो किया वो देख आप भी करेंगे तारीफ
'भारतीय मैनेजर सबसे खराब हैं!' बॉस को घमंडी बताकर IT प्रोफेशनल ने जमकर निकाली भड़ास, Reddit पोस्ट हुई वायरल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited