होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Optical Illusion: यहां काम आएगी स्कूली पढ़ाई, बताइए O के बीच कहां छिपा है जीरो

Optical Illusion: दिमाग और नजर के धोखे से जुड़ी इस तस्वीर में ठीक सामने ही है जीरो, आपको उसी को खोज निकालना है।

Brain Test PhotoBrain Test PhotoBrain Test Photo

नजर के सामने ही है जीरो। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

मुख्य बातें
  • ओ के बीच छिपा है जीरो
  • दम है तो दस सेकंड में खोज निकालिए
  • जवाब भी यहीं मिलेगा

Optical Illusion: सोशल मीडिया की दुनिया में हर रोज नजर और आंखों के धोखे से जुड़ी ढेरों तस्वीरें शेयर की जाती हैं। इनमें कुछ तस्वीरें बड़ी आसानी से हल कर ली जाती हैं, जबकि कई बार उनमें छिपे रहस्य को हल करना बड़ा मुश्किल होता है। अभी एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है। तस्वीर देखने में जितनी आसान है उसमें छिपे रहस्य को खोज निकालना उतना ही मुश्किल है। दरअसल वायरल तस्वीर बहुत सारे अंग्रेजी के लेटर ओ से जुड़ी है। तस्वीर को देखेंगे तो आपको हर जगह सिर्फ ओ ही ओ नजर आएंगे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

ओ के बीच छिपा है जीरोमगर जानकर चौंक जाएंगे कि इन्हीं ओ के बीच एक जीरो भी छिपा है। आपको उसी जीरो को खोज निकालना है। हालांकि जीरो को खोज निकालने से पहले जरूरी है कि ओ और जीरो के बीच फर्क जान लिया जाए। अगर स्कूली दिनों में आपने अंग्रेजी के लेटर ध्यान से पढ़े और लिखे होंगे तो दोनों के बीच अंतर जरूर बता होगा। बस उन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए आपको छिपे हुए जीरो को खोज निकालना है। हालांकि इससे पहले जीरो को खोजना शुरू करें, पहले एक शर्त भी जान लीजिए।

संबंधित खबरें
End Of Feed