Viral: टॉय स्टोर में आकर बैठ गया असली डॉगी, मजाल है कोई खोजकर दिखा दे आज

Brain Test: दिमाग और आंखों का टेस्ट लेने वाली एक जबरदस्त तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल है। तस्वीर टॉय स्टोर की है, जिसमें एक असली डॉगी भी छिपा है।

Viral Photo

तस्वीर में छिपा है असली डॉगी। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

मुख्य बातें
  • तस्वीर में नजर आते हैं खिलौने
  • मगर इसमें छिपा है असली डॉगी
  • मजाल है कि कोई खोजकर दिखा दे
Optical Illusion Photo: इंटरनेट पर सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है। हालांकि नजरों का टेस्ट लेने वाली तस्वीरें यहां सबसे ज्यादा शेयर की जाती हैं। ऐसी तस्वीरें जिन्हें हल करने में दिमाग की बत्ती गुल हो जाती है, मगर खुद से जवाब नहीं खोज पाते हैं। हालांकि ऐसी कोशिश से आंखों की अच्छी कसरत भी होती है। अभी दिमाग और आंखों का टेस्ट लेने वाली ऐसी ही जबरदस्त तस्वीर के साथ हाजिर हुए हैं। मगर मजाल है कि कोई इस तस्वीर को हल करने के दिखा दे।

तस्वीर में छिपा है असली डॉगी

वायरल तस्वीर टॉय स्टोर से जुड़ी नजर आती है। इसमें हर जगह सिर्फ खिलौने नजर आते हैं। तस्वीर में पांडा, जिराफ, बत्तख और उल्लू के अलावा तरह-तरह के खिलौने हैं। मगर जानकर चौंक जाएंगे कि इसी तस्वीर में एक असली डॉगी भी आकर बैठ गया है। डॉगी नजरों के ठीक सामने ही है, मगर मजाल है कि कोई उसे खोजकर दिखा दे। अगर आप खुद को जीनियस समझते हैं तो दस सेकंड के भीतर उस असली डॉगी को खोजकर दिखाइए। अगर दिए गए समय में या अभी तक असली डॉगी नहीं खोज पाएं हैं तो इसका जवाब भी यहीं मिलेगा।

यहां देखिए जवाब

देख लिया ना तस्वीर में छिपा असली डॉगी नजर के ठीक सामने ही था, मगर उसे खोजने में किसी को भी खूब परेशानी हुई होगी। नजरों का टेस्ट लेने वाली ऐसी ही मजेदार तस्वीर के साथ फिर हाजिर होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Ikramuddin author

पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए करीब 9 साल पूरे हो चले हैं। साल 2011-14 में दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज (BRAC) से हिंदी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited