होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Optical Illusion: किसी एक बच्चे ने छिपा लिया टेडी बियर, नजर के सामने भी है मगर खोज नहीं पाएंगे आप

Optical Illusion: तस्वीर में देखेंगे कि बच्चे जॉगिंग पर निकले हैं, मगर कोई एक बच्चा अपने साथ टेडी बियर भी ले आया है। आपको उसी टेडी बियर को खोज निकालना है।

Viral PhotoViral PhotoViral Photo

तस्वीर में नजर के सामने ही है टेडी बियर। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

मुख्य बातें
  • देखने में बहुत सामान्य है तस्वीर
  • मगर दिमाग का टेस्ट लेने के लिए है काफी
  • दम है तो छिपे टेडी बियर को खोज निकालिए

Optical Illusion IQ Test: ऑप्टिकल इल्यूजन यानी नजर से जुड़ा धोखा। यानी ऐसा भ्रमजाल जो दिमाग के साथ देखने की क्षमता को ही प्रभावित कर दे। सोशल मीडिया की दुनिया में ऐसी ढेरों तस्वीरें हैं, जो सचमुच दिमाग घुमा देती हैं। ऐसी तस्वीरों को देखकर समझ ही नहीं आता कि उसे कैसे हल किया जाए। कई बार तो पूछा गया जवाब नजर के ठीक सामने ही होता है, मगर मजाल है कोई उसे खोजकर दिखा दे। अभी एक ऐसी ही जबरदस् तस्वीर सामने आई है। तस्वीर जॉगिंग के लिए निकले छोटे बच्चों से जुड़ी है। इसमें शरीर को फिट रखने के लिए सभी बच्चे दौड़ लगा रहे हैं। सभी के चेहरों पर खुशी का भाव है।

संबंधित खबरें

तस्वीर में छिपा है टेडी बियरमगर इस तस्वीर में ऐसा कुछ छिपा है जिसे आसानी नहीं खोजा जा सकेगा। दरअसल जिस समय बच्चे जॉगिंग के लिए निकले तभी एक बच्चा चुपके से अपने साथ टेडी बियर भी ले आया। उसके साथ जॉगिंग के लिए पहुंचे अन्य बच्चों को इसकी जरा भी भनक नहीं लगी कि वो टेडी बियर साथ ले लाया। आपको छिपाकर लाए गए उसी टेडी बियर को खोज निकालना है। मजेदार है कि टेडी बियर नजर के ठीक सामने ही है। अब आपको उस टेडी बियर को खोजने के लिए पूरे 30 सेकंड का समय मिलेगा। अगर इतने समय में उसे खोज लिया तो आपको तेज दिमाग वाला माना जाएगा। ऐसा दिमाग जो चीजों को खोजने में माहिर है। आंखें बाज से भी तेज मानी जाएंगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed