होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Eye Illusion: सिकंदर के चाचा भी हार मान जाते आज, कोई धुरंधर ही 67 नंबर ढूंढ पाएगा

Eye Illusion: वायरल तस्वीर देखने में बेहद सामान्य नजर आती है। मगर जानते हैं इसमें ऐसा इल्यूजन छिपा है जिसे हल करना पाला हर किसी के लिए आसान काम नहीं होगा। अगर आप धुरधंर हैं तो जरूर हल कर लेंगे।

Brain Test PuzzleBrain Test PuzzleBrain Test Puzzle

दिमाग का टेस्ट लेने वाली इस तस्वीर को हल करना आसान नहीं है।

Eye Illusion: सोशल मीडिया की दुनिया भी बड़ी अजब-गजब है। यहां ऐसे नजारे वायरल होते हैं जो हमें खूब हंसाते हैं तो कई बार आंखें भी नम होती है। मगर इन सबसे अलग दिमाग का टेस्ट लेने वाली तस्वीर भी खूब शेयर की जाती हैं। ऐसी तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन यानी नजर का धोखा कहा जाता है। जानते हैं अभी एक ऐसी ही गजब की तस्वीर खूब शेयर की जा रही है। देखने में तस्वीर बिल्कु सामान्य नजर आती है। मगर इसे हल करना उतना ही मुश्किल साबित होगा।

दिमाग का टेस्ट लेने वाली तस्वीर

वायरल तस्वीर में हर तरफ गणित का 97 नंबर लिखा हुआ नजर आता है। तस्वीर में ऊपर से नीचे तक सिर्फ यही 97 नंबर लिखा हुआ नजर आता है। मगर जानते हैं इसी एक जैसे नंबर की भीड़ में एक जगह 67 नंबर भी छिपा हुआ है। मगर मजाल है कोई उस खास नंबर को खोजकर दिखा दे। आज सिकंदर के चाचा भी तस्वीर में छिपे नंबर को हल करने की कोशिश में नाकाम हो जाते। हालांकि किसी धुरंधर के लिए जवाब तलाश करना मुश्किल नहीं होगा।

अगर आपमें दम है तो पांच सेकंड के भीतर सवाल का जवाब खोजकर दिखाइए। अगर आपने जवाब तलाश कर लिया धुरंधर मान लिया जाएगा। हालांकि किसी तरह छिपा हुआ 67 नंबर नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो परेशान होने की कोई बात नहीं है। आपको जवाब भी यहीं मिलेगा।

End Of Feed