आज पता चलेगा कितनी तेज है आपकी नजर, दम है तो 4 की भीड़ में छिपा A ढूंढकर दिखाइए
Optical Illusion Photo: दिमाग के साथ आंखों का टेस्ट लेने वाली एक खास तस्वीर के साथ हाजिर हुए हैं। तस्वीर देखने में आसान है मगर इसे हल करना मुश्किल होने वाला है।

चार नंबर की भीड़ में कहीं पर A छिपकर बैठा है। (Photo/X.com)
- दिमाग का टेस्ट लेने वाली तस्वीर
- 4 की भीड़ में खोजना है A
- हार गए तो जवाब भी देखना
Optical Illusion Picture: सोशल मीडिया में दिमाग का टेस्ट लेने वाली ढेरों तस्वीरें मौजूद हैं। इनमें कुछ तो सचमुच इतनी मुश्किल होती हैं जिन्हें हल करना बहुत मुश्किल होता है। मगर कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आती हैं जो देखने में खूब आसान लगती हैं। मगर जब उन्हें हल करने की बात आती है तो दिमाग की बत्ती गुल हो जाती है। कुछ समझ नहीं आता है कि आखिर उसका हल कैसे निकाला जाए। अभी ठीक वैसी ही एक तस्वीर वायरल है। तस्वीर देखने में जितनी आसान है, उसने हल करने में उतना ही ज्यादा समय लगेगा। इसमें देखेंगे कि तस्वीर बहुत सामान्य है और इसमें हर तरफ चार लिखा हुआ नजर आता है। आप जहां निगाह दौड़ाएंगे आपको यही नंबर लिखा हुआ नजर आएगा।
ये भी पढ़ें-जन्म होते ही बच्चे ने दिया ऐसा रिएक्शन, देखते ही बोले लोग- ज्यादा गुस्सा करते होंगे पापा
चार की भीड़ में छिपा है ए
मगर बताया जाए कि इसी चार नंबर की भीड़ में सिर्फ एक जगह पर अंग्रेजी का लेटर A लिखा हुआ है। बस आपको वही खास लेटर खोजकर दिखाना है। इससे ये भी पता चलेगा कि आपकी नजरें कितनी तेज हैं। अगर आपने 20 सेकंड में भी उस लेटर को खोज निकाला तो आज का चैंपियन मान लेंगे। अगर दिए गए समय में या फिर अभी तक उस खास लेटर को नहीं खोज पाए हैं तो परेशान होने की कोई बात नहीं है। दरअसल तस्वीर देखकर A खोजना जितना आसान लगता है, मगर होता उससे कहीं ज्यादा मुश्किल है। यहां आपको पता चलेगा कि आखिर 4 की भीड़ में A कहां छिपा हुआ है।
देखिए कहां छिपा है A
देख लिया ना अंग्रेजी का लेटर तस्वीर में ऐसी जगह था कि उसे खोजना वाकई किसी के लिए भी मुश्किल होता है। ऐसे में क्या आप उसे दिए गए समय में खोज पाए हैं। अगर आपने खुद इसे हल किया तो यकीन मानिए आपके दिमाग के साथ नजर भी बाज सी तेज हैं। दिमाग और आंखों का टेस्ट लेने वाली ऐसी किसी खास तस्वीर के साथ हाजिर होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए करीब 9 साल पूरे हो चले हैं। साल 2011-14 में दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज (BRAC) से हिंदी...और देखें

Video: पेरिस की मेट्रो में इंडियन ड्रेस पहनकर चढ़ी भारतीय महिला, आगे जो हुआ आप भी देख लीजिए

बेटी के टीवी प्रैंक में बुरे फंसे उसके डैडी, वायरल हो रहे वीडियो को देख हंसी नहीं रोक पाए यूजर्स

क्रिकेट खेलने के लिए स्वर्ग से कम नहीं केरल की ये जगह, खूबसूरत मैदान का वायरल Video देख फैन हो जाएंगे

chatGPT ने 2 लाख रुपये से अधिक का ट्रैवल रिफंड दिलाया ? वायरल दावे पर यूजर्स ने शख्स से मांगा सबूत, देखें पोस्ट

हैदराबाद में छाया दुबई का ये डिश, ट्रेंडिंग करक चाय-टोस्ट देख यूजर्स बोले - ये तो बचपन में फेवरेट था हमारा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited