EYE TEST: 109 की भीड़ में छिपकर बैठा है 190, जिसने ढूंढ लिया कहलाएगा सिकंदर महान

Optical Illusion Puzzle: नजरों के साथ दिमाग का टेस्ट लेने वाली ये तस्वीर अपने आप में बहुत खास है। तस्वीर में हर जगह पर 109 नंबर लिखा हुआ नजर आता है। मगर नंबर की इस भीड़ में सिर्फ एक जगह पर 190 छिपा है, जिसे खोजने का चैलेंज मिला है।

दिमाग का टेस्ट लेने वाली तस्वीर। (Photo/X.com)

मुख्य बातें
  • दिमाग का टेस्ट लेने वाली तस्वीर
  • दम है तो हल करके दिखाइए
  • मान लेंगे सिकंदर महान

Optical Illusion Puzzle: सोशल मीडिया की दुनिया में ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरों की भरमार है। यहां हर रोज ऐसी ढेरों तस्वीरें शेयर की जाती हैं, जिनमें छिपे रहस्य को खोजना आसान नहीं होता है। कई बार बेहद आसान सी नजर आ रही तस्वीरों को हल करने में ही पसीने छूट जाते हैं। आज एक ऐसी ही तस्वीर खूब शेयर की जा रही है, जिसे हल करने का चैलेंज मिला है। मजेदार है कि तस्वीर में छिपा रहस्य नजर के ठीक सामने ही है, मगर मजाल है कि कोई आसानी से उसे ढूंढकर दिखा दे। अगर आप भी खुद को नजरों का किंग समझते हैं तो एक कोशिश जरूर कीजिए।

तस्वीर में छिपा है 190 नंबर

दरअसल वायरल हो रही तस्वीर में गणित का 109 नंबर लिखा हुआ नजर आता है। इसमें ऊपर से नीचे और दाएं से बाएं सिर्फ यही नंबर लिखा हुआ नजर आता है। मगर नंबर की भीड़ में एक नंबर सबसे अलग है। तस्वीर में सिर्फ एक जगह पर 190 छिपकर बैठा है। नेटिजन्स को उसी खास नंबर को खोजने का चैलेंज मिला है। मगर मजाल है कि कोई उस नंबर को खोजकर दिखा दे। अगर आप खुद की नजरों का परखना चाहते हैं तो दस सेकंड के भीतर बताइए कि आखिर वो खास नंबर तस्वीर में किस जगह पर है। अगर आपने उस नंबर को खोज लिया तो सिकंदर महान कहलाएंगे।

हालांकि दिए गए समय में या फिर अभी तक उस खास नंबर को नहीं खोज पाए हैं तो परेशानी की कोई बात नहीं है। आज आपको इसका जवाब भी मिलेगा। पता चलेगा कि आखिर तस्वीर में वो खास नंबर किस जगह पर छिपा हुआ है। छिपा हुआ खास नंबर नजर के ठीक सामने हैं।

End Of Feed