बाज की नजर भी फेल हो गई आज, मगर कोई 98 नहीं ढूंढ पाया, क्या आपमें है दम?

Optical Illusion Puzzle: सोशल मीडिया में ऑप्टिकल इल्यूजन यानी दिमाग का टेस्ट लेने वाली गजब की तस्वीर शेयर की गई है। वायरल तस्वीर में हर जगह 99 नंबर लिखा हुआ नजर आता है। मगर इसमें एक जगह 98 नंबर भी है जिसे खोजने का चैलेंज मिलने वाला है।

दिमाग का टेस्ट लेने वाली तस्वीर।

Optical Illusion Puzzle: इंटरनेट पर सोशल मीडिया की दुनिया सबसे मजेदार मानी जाती है। यहां हर रोज ऐसे नजारें देखने को मिलते हैं कि हम चौंक जाते हैं। कई बार हंसी भी बहुत आती है। मगर इसी प्लेटफॉर्म पर दिमाग को परखने वाली तस्वीरें भी शेयर की जाती हैं। ऐसी तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन यानी दिमाग का धोखा कहा जाता है। इन तस्वीरों में कुछ खास रहस्य छिपे होते हैं जिन्हें सामान्य लोगों को लिए देखना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है।

99 की भीड़ में छिपा है 98

अभी एक ऐसी ही गजब की तस्वीर वायरल हुई है जिसे हल करने का चैलेंज मिला है। जानते हैं इस तस्वीर में आपको हर जगह गणित का 99 नंबर लिखा हुआ नजर आएगा। इसमें ऊपर से नीचे तक सिर्फ यही नंबर लिखा हुआ नजर आता है। मगर जानते हैं कि इसी 99 की भीड़ में एक जगह पर 98 भी छिपा हुआ है। आज आपको उसी 98 नंबर को खोजने का चैलेंज मिलने वाला है। हालांकि चैलेंज को पूरा करें पहले एक शर्त भी जान लीजिए। आपको इस चैलेंज को पूरा करने के लिए सिर्फ 5 सेकंड का समय मिलेगा।

अगर आपने पांच सेकंड के भीतर 98 नंबर को खोज निकाला तो आपको नजरों का चैंपियन मान लेंगे। मगर किसी तरह जवाब नहीं तलाश पाएंगे तो कोई बात नहीं है। आपको जवाब भी यहीं मिलेगा।

End Of Feed