EYE TEST: पेरिस में छिपा है ओलंपिक का मेडल, 10 सेकंड में ढूंढकर आप भी बन जाओ चैंपियन

Optical Illusion: तस्वीर में आपको हर जगह पर पेरिस शब्द लिखा हुआ नजर आएगा। मगर पेरिस की इस भीड़ में एक जगह पर ओलंपिक का मेडल भी छिपकर बैठा है, जिसे खोजना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।

दिमाग का टेस्ट लेने वाली तस्वीर।

मुख्य बातें
  • दिमाग का टेस्ट लेने वाली तस्वीर
  • पेरिस के बीच छिपा है मेडल
  • क्या दस सेकंड में खोज पाओगे

Optical Illusion: सोशल मीडिया की दुनिया में इन दिनों नजरों का टेस्ट लेने वाली तस्वीरों की भरमार है। यहां हर रोज बड़ी तादाद में ऐसी तस्वीरें शेयर की जाती हैं, जिन्हें कभी-कभी हल करना मुश्किल होता है। इनमें कुछ तस्वीरें तो इतनी मुश्किल होती हैं कि उन्हें हल करने में घंटों बीत जाते हैं, मगर जवाब नहीं मिलता है। कुछ तस्वीरों में जवाब नजर के ठीक सामने ही होता है, मगर फिर भी हम उसे नहीं ढूंड पाते हैं। आज एक ऐसी ही खास तस्वीर के साथ हाजिर हुए हैं। इस तस्वीर को हल करना जितना आसान है, उतना ही मुश्किल भी साबित हो सकता है।

पेरिस में छिपा है मेडल

सामने आई तस्वीर में देखेंगे कि इसमें हर जगह पेरिस लिखा हुआ नजर आता है। इसमें सैकड़ों जगह सिर्फ यही शब्द लिखा हुआ नजर आता है। मगर क्या हो बताया जाए कि पेरिस की इस भीड़ में एक जगह पर ओलंपिक वाला मेडल भी छिपकर बैठा है। मगर मजाल है कि कोई आसानी से उसे खोजकर दिखा दे। अगर आपमें दम है तो एक कोशिश जरूर कीजिए। हालांकि अपनी कोशिश शुरू करें पहले एक शर्त भी जान लीजिए। आपको तस्वीर में छिपे हुए मेडल को खोजने के लिए सिर्फ दस सेकंड का समय मिलेगा। अगर इतने समय में मेडल को ढूंढ निकाला तो आपको नजरों का किंग मान लेंगे।

हालांकि दिए गए समय में या फिर अभी तक भी जवाब नहीं ढूंढ पाए हैं तो परेशानी की कोई बात नहीं है। यहां ये भी पता चलेगा कि पेरिस की भीड़ में आखिर मेडल शब्द कहां छिपकर बैठा है। यहां नीचे पीले घेरे में जवाब देखिए।

End Of Feed