Brain Test: चाचा-ताऊ भी 29 ढूंढने में मदद नहीं कर पाएंगे, आपमें दम है तो खोज लें

Optical Illusion Puzzle Test: आंखों के साथ दिमाग का टेस्ट लेने वाली इस तस्वीर को हल करना आज बिल्कुल भी आसान काम नहीं होने वाला है। अगर आपमें दम है तो दस सेकंड के भीतर इसे हल करके दिखा दीजिए।

दिमाग का टेस्ट लेने वाली इस तस्वीर को हल करना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। (Photo/TNN)

Optical Illusion Puzzle Test: दिमाग के साथ आंखों का टेस्ट लेने वाली ढेरों तस्वीरें सोशल मीडिया में मौजूद हैं। इनमें कुछ तस्वीरों को हम आसानी से हल कर लेते हैं। मगर कई बार दिमाग के तोते उड़ जाते हैं, फिर भी जवाब नहीं मिलता है। अभी ठीक वैसी ही तस्वीर सामने आई है जिसे हल करना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। ऑप्टिकल इल्यूजन वाली इस तस्वीर में आपको हर तरफ गणित का 28 नंबर लिखा हुआ नजर आएगा।

28 की भीड़ में छिपा है 29

मगर जानते हैं 28 नंबर की इस भीड़ में सिर्फ एक जगह पर 29 नंबर भी छिपा हुआ है। आज आपको उसी खास नंबर को खोजने का चैलेंज मिलने वाला है। अगर आपमें दम है तो 10 सेकंड के भीतर उस नंबर को खोजकर दिखाइए। अगर आपने दस सेकंड के भीतर सवाल का जवाब तलाश कर लिया तो सुपर जीनियस मान लेंगे।

हालांकि दिए गए समय में या फिर अभी तक जवाब नहीं तलाश कर पाए हैं तो परेशान होने की कोई बात नहीं है। आपको जवाब भी यहीं पता चलेगा। दरअसल 28 नंबर की भीड़ में 29 गोल में घेरे में छिपा है।

End Of Feed