Brain Test: चाचाजी की भीड़ में कहां छिपे हैं मामाजी, दम है तो ढूंढ लें आज

Brain Test Challenge: अगर आप खुद को मुकद्दर का सिकंदर समझते हैं तो आज जरूर इस चैलेंज को पूरा कर लेंगे। हालांकि किसी तरह जवाब नहीं भी ढूंढ पाएंगे तो परेशानी की कोई बात नहीं है। आपका हल भी यहीं पता चलेगा।

ऑप्टिकल इल्यूजन वाले इस चैलेंज को हल करना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। (Photo/TNN)

Brain Test Challenge: इंटरनेट पर सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म पर जहां मनोरंजन से इतर भी बहुत कुछ है। यहां दिमाग और आंखों का टेस्ट लेने वाली तस्वीरें भी खूब शेयर की जाती हैं। ऐसी तस्वीरों ऑप्टिकल इल्यूजन का नाम दिया गया है। अभी एक ऐसी ही तस्वीर हर तरफ छाई है जिसे हल करने का चैलेंज दिया गया है। मगर मजाल है कोई तय समय के भीतर इस चैलेंज कर हल करके दिखा सके।

चाचाजी की भीड़ में कहां हैं मामाजी

वायरल तस्वीर में हर तरफ हिंदी में चाचाजी शब्द लिखा हुआ नजर आता है। तस्वीर में ऊपर से नीचे सिर्फ यही शब्द लिखा हुआ नजर आता है। मगर जानते हैं चाचाजी की इस भीड़ में एक जगह पर मामाजी भी कहीं छिपकर बैठे हैं। मगर मजाल है कोई मामाजी को ढूंढकर दिखा सके। अगर आप खुद को नजरों का सिकंदर समझते हैं तो कोशिश जरूर कीजिए।

दस सेकंड का चैलेंज

हालांकि चैलेंज को पूरा करने में जुट जाएं इससे पहले एक शर्त भी जान लीजिए। आपको इस चैलेंज को पूरा करने के लिए सिर्फ दस सेकंड का समय मिलेगा। अगर इतने समय में आपने जवाब ढूंढ लिया तो आज का विजेता मान लिया जाएगा। हालांकि किसी तरह जवाब नहीं ढूंढ पाए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको इस चैलेंज का जवाब भी यहीं मिलेगा।

End Of Feed