Optical Illusion: बताइए कौन सी थाली में रखा खाना है असली? पहचानने में लोगों के दिमाग का हुआ दही
Real Or Fake Food Viral Video: एक कलाकार ने डोसा सांभर, स्टू सूप, अप्पम और उत्तपम की थाली के साथ पाव भाजी की पेंटिंग बनाई है। इसके साथ ही असली फूड भी रखा गया है। वीडियो में रुचा अपनी कलाकृति के सामने पोज देती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही अपने प्रशंसकों को पहचानने के लिए कहती हैं कि कलाकृति में दिख रहा कौन सा फूड रियल है।
रियल या फेक फूड (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
मुख्य बातें
- हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल
- कलाकार ने बनाई खाने की तस्वीरें
- असली और नकली में फर्क करना मुश्किल
Real Or Fake Food Viral Video: ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) यानी आंखों का धोखा। आपने सोशल मीडिया पर तमाम ऐसी तस्वीरें देखी होंगी, जिसमें लोगों को कुछ न कुछ सॉल्व करने का चैलेंज दिया जाता है। इस बीच हम आपके लिए एक वीडियो लेकर आए हैं। इस वीडियो में आपको दिख रहा खाने के बारे में बताना कि वह असली है या नकली। दरअसल एक कलाकार ने डोसा सांभर, स्टू सूप, अप्पम और उत्तपम की थाली के साथ पाव भाजी की पेंटिंग बनाई है। इसके साथ ही असली फूड भी रखा गया है।संबंधित खबरें
इस पेंटिंग को रुचा नाम की कलाकार ने बनाया है। रुचा-चैतन्य के कम्बाइंड इंस्टाग्राम पेज पर इस पेंटिंग को शेयर किया गया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा गया, 'ये पेंटिंग अब अपने नए घर में पहुंच गई हैं। मैंने अप्पम पेंटिंग के साथ एक और पाव भाजी और डोसा पेंटिंग बनाई। ये तीनों अब अपने घर में खुशी-खुशी रह रहे हैं!' वीडियो में रुचा अपनी कलाकृति के सामने पोज देती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही अपने प्रशंसकों को पहचानने के लिए कहती हैं कि कलाकृति में दिख रहा कौन सा फूड रियल है। देखें वीडियो-संबंधित खबरें
वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरानसंबंधित खबरें
रुचा इस वीडियो के अंत में बताती है कि सिर्फ उत्तपम ही असली भोजन था। इसके अलावा बाकी सब पेटिंग थी। वीडियो को देखकर हर कोई धोखा खा गया। लोगों को समझ ही नहीं आ रहा है असली और नकली फूड कौन से हैं। इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है, वहीं 15 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक कर लिया है। रुचा लिमये के इस अद्भुत कौशल को देखकर इंस्टाग्राम यूजर्स दंग रह गए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मुझे लगा कि सब असली हैं।' एक अन्य यूजर ने कहा, 'आपने इस तरह की पूर्णता के लिए कितनी मेहनत की है।'संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आदित्य साहू author
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बा...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited