Optical Illusion : आम‍िर और शाहरुख खान तो दिख गए, क्‍या फोटो में आपको दिखा एक खूबसूरत हसीना का चेहरा

ऑप्टिकल इल्‍यूजन (Optical Illusion) की इस फोटो में आपको दो चेहरे बिल्‍कुल स्‍पष्‍ट तौर पर नजर आ रहे होंगे। इन दोनों में से एक चेहरा है मिस्‍टर परफेटनिस्‍ट आमिर खान का और दूसरा चेहरा है बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान का।

इस फोटो से ढूंढ़ निकालें जवाब। (फोटो क्रेडिट : सोशल मीडिया)

Optical Illusion : सोशल मीडिया पर आप रोजना कई प्रकार के ऑप्टिकल इल्‍यूजन (Optical Illusion) देखते होंगे। इनमें से कई बार ऐसे ऑप्टिकल इल्‍यूजन (Optical Illusion) सामने आते हैं जिन्‍हें सॉल्‍व करने में दिमाग का दही हो जाता है। इन फोटो में सबसे खास बात ये होती है कि दिन भर की थकान के बाद ये क्विज और ब्रेन टीज़र (Brain Teaser) टाइप की फोटो दिमाग को दूसरी दिशा में और तेज दौड़ाती हैं। इन फोटो के माध्‍यम से दिमाग और आंखें दोनों एक साथ काम करती हैं। हालांकि इस बार हम जो फोटो आपके लिए लेकर आए हैं वो भी कुछ खास प्रकार की है। इसमें आपको बॉलीवुड की हसीना का चेहरा पहचानना है। जो कि दो एक्‍टर्स की फोटो के बीच में ही छिपा हुआ है।

फोटो में दिख रहे दो चेहरे

ऑप्टिकल इल्‍यूजन (Optical Illusion) की इस फोटो में आपको दो चेहरे बिल्‍कुल स्‍पष्‍ट तौर पर नजर आ रहे होंगे। इन दोनों में से एक चेहरा है मिस्‍टर परफेटनिस्‍ट आमिर खान का और दूसरा चेहरा है बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान का। बता दें कि इन दिनों शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्‍म जवान (Jawan) बॉक्‍स ऑफिस पर काफी धमाल मचा रही है। हालांकि विषय पर लौटते हुए हम आपको बता दें कि इसी ऑप्टिकल इल्‍यूजन में से आपको एक चेहरा और भी खोजकर दिखाना है, जो कि एक बॉलीवुड हसीना का है।

End Of Feed