Optical Illusion : शाहरुख और ऋतिक के अलावा क्‍या आपको दिख रहे हैं और चेहरे, ढूंढ़ने में दिमाग चकरा जाएगा

Optical Illusion : इस फोटो को देखते ही आपको सबसे पहले तो काफी कन्‍फ्यूजन होगा। लेकिन जब आप इसी फोटो को थोड़ा और गौर से देखेंग तो आपको एक्‍टर्स के चेहरे ठीक प्रकार से दिखने लगेंगे।

इस फोटो से ढूंढ़े सितारों के चेहरे।

Optical Illusion : फिल्‍में देखना तो आपको भी बेहद पसंद होगा, खासकर जब फिल्‍में बॉलीवुड की हों तो मजा और भी दोगुना हो जाता होगा। ऐसे में आपको एक्‍टर और एक्‍ट्रेस के चेहरे भी बड़े ही ढंग से याद होंगे। ऑप्टिकल इल्‍यूजन की इस कड़ी में हम इस बार आपके लिए लाए हैं बिल्‍कुल अलग फोटो। इस फोटो में से आपको कुछ सितारों के चेहरे ढूंढ़कर दिखाने हैं। हालांकि बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और माचो मैन ऋतिक रोशन के चेहरे तो आपको दिख ही रहे होंगे, लेकिन क्‍या इनके अलावा भी आप दो चेहरों को पा रहे हैं, इसलिए हमने ये चैलेंज आपके सामने रखा है।

क्‍या दिख रहा है फोटो में

इस फोटो को देखते ही आपको सबसे पहले तो काफी कन्‍फ्यूजन होगा। लेकिन जब आप इसी फोटो को थोड़ा और गौर से देखेंग तो आपको एक्‍टर्स के चेहरे ठीक प्रकार से दिखने लगेंगे। हालांकि शुरुआत में आपको मात्र दो चेहरे ही दिखेंगे जिनमें से एक फोटो शाहरुख खान की है और दूसरी फोटो ऋतिक रोशन की है। अब इस फोटो कुछ चेहरे भी हैं जिन्‍हें ढूंढ़कर दिखाने में कई बॉलीवुड प्र‍ेमियों की भी हवा टाइट हो गई है। अब आपके सामने चैलेंज ये है कि जल्‍द से जल्‍द आपको शेष चेहरे ढूंढने हैं।

End Of Feed