Optical Illusion: आमिर और शाहरुख तो दिख जाएंगे, फोटो में बॉलीवुड हसीना को पहचानना है चैलेंज, क्या आपको दिखा चेहरा
Optical Illusion: सोशल मीडिया आप कई तरह के ऑप्टिकल इल्यूजन देखते होंगे। कई बार ऑप्टिकल में दिखने वाली पहेलियों के जवाब मिल जाते होंगे, लेकिन इस बार हम आपके लिए जो पहेली लाए हैं वो काफी मुश्किल है।
फोटो में एक्ट्रेस को पहचानें।
Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन दिमाग और नजर को तेज करने की एक किस्म की एक्सरसाइज है। आमतौर पर इसमें से आपको फोटो में नंबर, स्पेशन ऑब्जेक्ट या पर्सनैलिटी को ढूंढ़ना होता है, लेकिन आज हम आपके लिए बड़ी ही खास फोटो लेकर आए हैं। इसमें से आपको बॉलीवुड एक्टर्स के चेहरे पहचानने हैं। दिमागी कसरत कराने वाली इस फोटो में तीन चेहरे छिपे हुए हैं। इसमें से दो बॉलीवुड के धांसू एक्टर है और एक हुस्न की अदाकारा हैं। बता दें कि फोटो में छिपे हुए तीनों कलाकार ही काफी सीनियर हैं और इनके अभिनय को लोग काफी पसंद करते हैं। यही वजह है तीनों आर्टिस्ट्स की फिल्म सुपरहिट होती हैं। अब तक तो आप इस फोटो में से आमिर और शाहरुख को पहचान ही गए होंगे, लेकिन सबसे बड़ा चैलेंज है बॉलीवुड की नामचीन अदाकारा को पहचानना और से केवल उसी के बस की बात है जो फिल्मी कीड़ा हो।
ऑप्टिकल इल्यूजन को समझें
ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज में, प्रतिभागियों को दिए गए समय में फोटो में छिपी भिन्नता को पहचानना होता है। ये फोटो बौद्धिक और मानसिक तौर पर चैलेंज करती है, जिसकी मदद से छिपी हुई विशेषता को पहचानना होता है। यह अभ्यास न केवल मनोरंजन प्रदान करता है बल्कि अवलोकन कौशल और विस्तार पर ध्यान बढ़ाने के लिए मानसिक कसरत के रूप में भी काम करता है। चाहे प्रतिभागी सफल हों या नहीं, चुनौती दृश्य धारणा से संबंधित संज्ञानात्मक क्षमताओं को तेज करके आत्म-सुधार का अवसर प्रदान करती है।
ये रहा जवाब
जो फोटो आपने शुरुआत में देखी थी अगर उसका जवाब को आपको अब तक नहीं मिला है तो परेशान हों। क्योंकि अब हम आपको ऑप्टिकल इल्यूजन में दी गई पहेली का जवाब देने जा रहे हैं। आप जो फोटो देख रहे हैं उसमें आपको दो एक्टर का चेहरा दिख रहा होगा। पहला चेहरा है- आमिर खान का तो दूसरा चेहरा शाहरुख खान का है। वहीं, एक्ट्रेस के फेस की बात करें तो जिस अदाकारा की फोटो छिपी है उसका नाम 'काजोल' है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited