पैपराज़ी के चहेते ऑरी ने भारतीय रेलवे से किया 9 घंटे का सफर, पब्लिसिटी स्‍टंट वाले कमेंट पर ट्रोलर्स को दिया जवाब

Orry travels indian railway: सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की गई इस फोटो 98,100 से अधिक लाइक मिले हैं और ये संख्या अभी भी बढ़ रही है। इसके अतिरिक्त कई लोगों कमेंट बॉक्‍स पर अपने विचार रखे। एक यूजर ने कहा कि, 'वहां के लोगों को पता नहीं है कि ऑरी कौन है।

ट्रेन से यात्रा के लिए तैयार ऑरी।

ट्रेन से यात्रा के लिए तैयार ऑरी।

Orry travels indian railway: बॉलीवुड के स्‍टार किड्स और सेलिब्रिटीज के साथ दिखने वाले पैपराज़ी के चहेते ऑरी को तो आप जानते ही होंगे। इंडस्‍ट्री से जुड़ी लगभग हर पार्टी में और इवेंट्स में ऑरी नजर आते हैं। कई फोटो में ऑरी अपना सिग्‍नेचर पोज़ देते नजर आते हैं। उनकी ज्‍यादातर फोटो वायरल हो जाती हैं। इन दिनों भी ऑरी की एक फोटो सोशल मीडिया काफी वायरल हो रही है। जिसमें वे तमिलनाडु के कोडाइकनाल के लिए ट्रेन लेते नजर आ रहे हैं। इस ट्रेन में उन्‍होंने नौ घंटे तक यात्रा की जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स आश्चर्यचकित रह गए।

इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट की फोटो

ओरहान अवत्रामणि यानी ऑरी अपने अतरंगी अंदाज और लैविया लाइफस्‍टाइल के जाने जाते हैं। ऑरी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “कोडाईकनाल के लिए ट्रेन।” तस्वीरों में ऑरी को एक रेलवे स्टेशन पर खड़ा दिखाया गया है और वह अपने ट्रेडमार्क 'आई एम ए लिवर' टी-शर्ट में कैमरे के लिए पोज़ दे रहा है। कुछ तस्वीरों में उन्हें ट्रेन के अंदर पोज़ देते हुए भी दिखाया गया है। जैसे- गलियारे में खड़े होकर, बर्थ पर लेटे हुए। दिलचस्प बात यह है कि रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आने का इंतजार करते समय ऑरी ने अपनी पहचान छुपाने की जहमत भी नहीं उठाई।

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की गई इस फोटो 98,100 से अधिक लाइक मिले हैं और ये संख्या अभी भी बढ़ रही है। इसके अतिरिक्त कई लोगों कमेंट बॉक्‍स पर अपने विचार रखे। एक यूजर ने कहा कि, 'वहां के लोगों को पता नहीं है कि ऑरी कौन है। अगर मैं वहां होता तो मैं निश्चित रूप से ऑरी के साथ उसके पोज़ के साथ एक तस्वीर क्लिक करता।' दूसरे ने लिखा कि, 'जब मैं यात्रा करता हूं, तो मुझे केवल किटकिट किटकिट मिलता है। जब मैं ऐसा नहीं कर पाता, तो मैं ऑरी को भारतीय रेलवे में पोज देते हुए पाता हूं।' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'क्या वह 13 घंटे तक बैठे रहेंगे या बीच में किसी स्टेशन पर उतरेंगे और हवाई अड्डे से उड़ान पकड़ेंगे।' वहीं, एक यूजर ने इसे ऑरी का पब्लिसिटी स्‍टंट बताया तो ऑरी ने रिप्‍लाई करते हुए कहा कि, 'कोई भी पब्लिसिटी स्टंट के लिए 9 घंटे की ट्रेन यात्रा नहीं करता, हाहाहा। मैं बस तस्वीरें ले सकता था और चला जा सकता था।' एक अन्‍य यूजर ने कहा कि, 'एक ही ट्रेन में यात्रा की, फिर भी आपको नहीं ढूंढ सका। दुर्भाग्य या कुछ और।' जहां एक यूजर ने ऑरी से उनकी ट्रेन यात्रा का अनुभव पूछा तो दूसरे ने कहा कि, 'इंटरनेट पर एकमात्र लड़का जिसे मैं प्यार करता हूं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN वायरल डेस्क author

    खबरों की दुनिया में अजब-गजब, फनी, शॉकिंग, दिलचस्प जानकारी, जानवरों की दुनिया के बारे में जानने के शौकीन हैं, तो आपको इस प्लेटफॉर्म पर एकसाथ मिल जाएंगी...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited