Viral Video: डंडे लेकर बैल को दे रहा था धमकी, सेकेंड में शख्स के साथ हुआ ऐसा खेल देखकर आप भी उछल जाएंगे

Animal Viral Video: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स डंडे से बैल को डराने की कोशिश कर रहा था। लेकिन, उसके साथ ऐसा खेल हुआ, जिसे वो जिंदगीभर नहीं भूल पाएगा। आलम ये है कि इस वीडियो पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं।

OX Attack Video

बैल ने शख्स को सिखाया सबक (तस्वीर साभार- इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • बैल को डराने की कोशिश कर रहा था शख्स
  • शख्स के साथ उल्टा हो गया खेल
  • वीडियो देखकर लोग रह गए दंग

Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में अगर आप चक्कर लगा रहे हैं, तो कई बार आपको ऐसे नजारे (Funny Video) देखने को मिल जाते हैं, जिनपर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। इनमें कुछ नजारे तो इतने फनी होते हैं, जिन्हें देखते ही लोग खुशी से झूम उठते हैं। वहीं, कुछ नजारे काफी हाहाकारी होते हैं, जिन्हें देखकर लोगों के पसीने तक छूट जाते हैं। जबकि, कुछ मामले यूजर्स का दिल जीत लेते हैं। इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो वायरल (Today Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर एक पल के लिए आप भी जरूर उछल जाएंगे। क्योंकि, एक शख्स को बैल को धमकी देना काफी भारी पड़ गया।

ये भी पढ़ें - VIDEO: जब आमने-सामने पड़ गए बाज और गिद्ध, देखिए कौन किस पर पड़ा भारी

आमतौर पर सांड और बैल से लोग दूरी बनाकर ही रखते हैं। क्योंकि, ये कब, किस पर हमला कर दे कुछ कहा नहीं जा सकता? कई बार तो ये जानवर ऐसा तांडव मचाते हैं, जिन्हें देखकर लोगों की चीख तक निकल जाती है। सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो वायरल (Animal Viral Video) होते रहते हैं। लेकिन, इस वायरल वीडियो (Shocking Video) में आपको कुछ अलग ही नजारा देखने को मिलेगा। वीडियो में आप देख सकते हैं सड़क किनारे एक शख्स गाड़ी लेकर खड़ा है। तभी एक बैल वहां पहुंच जाता है। बैल को देखकर शख्स गाड़ी से डंडा निकालता है और उसे डराने की कोशिश करता है। लेकिन, बैल भी मानने के लिए तैयार नहीं था और दौड़ते हुए ऐसे हमला किया, जिसे देखकर आप जरूर सहम जाएंगे। तो देखें ये हाहाकारी वीडियो...

हाहाकारी नजारा

वीडियो देखकर आपका दिमाग भी जरूर भन्ना हो गया होगा। सोच रहे होंगे कि सांड से पंगा लेना तो उल्टा भारी पड़ गया। इंस्टाग्राम पर इस हाहाकारी वीडियो को 'najarsingh_1322' नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। जबकि, एक लाख 81 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किए हैं। वहीं, मजे लेते हुए लोग वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा- 'आ बैल मुझे मार'। एक अन्य यूजर ने लिखा- बच गया भाई डिग्गी बाहर निकल जाता। इस वीडियो पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है कमेंट कर जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

कौशलेंद्र पाठक author

मूलरूप से बिहार के मधुबनी जिले का रहने वाला हूं और समस्तीपुर जिले में पला-बढ़ा। 12वीं करने के बाद देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का रूख किया और दिल्ल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited