Pakistan: 11 बच्चे, 39 पोते-पोतियां, जिस दिन थी बेटी की शादी, 56 साल की उम्र में उसी दिन की अपनी 5वीं शादी

Ajab Gajab News: पाकिस्तान के एक 56 वर्षीय शख्स को 5वीं बार प्यार हुआ और उसने अपनी बेटी की शादी के दिन अपनी भी शादी कर ली। शख्स के 11 बच्चे हैं, जिसमें 10 बेटियां हैं और दसों बेटियों की अब शादी हो चुकी है। इस शख्स के 39 पोते-पोतियां हैं।

shadi

पाकिस्तानी शख्स का प्यार (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

मुख्य बातें
  • पाकिस्तानी शख्स को 5वीं बार हुआ प्यार
  • शख्स ने अपनी बेटी की शादी के दिन की शादी
  • 10 बेटियों और 1 बेटे का पिता है शख्स
Ajab Gajab News: प्यार इंसान को किसी भी उम्र में हो सकता है। प्यार न जाति देखता है न धर्म। प्यार की कोई सीमा नहीं होती। किसी को किसी से भी प्यार हो सकता है। पाकिस्तान के एक 56 वर्षीय शख्स को 5वीं बार प्यार हुआ और उसने अपनी बेटी की शादी के दिन अपनी भी शादी कर ली।इसमें सबसे खास बात यह थी कि इस शख्स की यह 5वीं शादी थी। शख्स के 11 बच्चे हैं, जिसमें 10 बेटियां हैं और दसों बेटियों की अब शादी हो चुकी है। इस शख्स के 39 पोते-पोतियां हैं।
बेटी की शादी के दिन ही की शादी
56 साल के इस पाकिस्तानी शख्स की लव स्टोरी दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रही है। इसमें से एक दिलचस्प बात यह है कि इस शख्स की शादी उसकी ही बेटियों ने करवाई है। बेटियों ने ही अपने पिता के लिए 5वीं दुल्हन भी ढूंढी है। इस अनोखी लव स्टोरी का वीडियो डेली पाकिस्तान ग्लोबल नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस शख्स का नाम शौकत है, जिन्होंने अपनी 5वीं शादी पिछले साल की है। शख्स का कहना है कि वह 5वीं शादी नहीं करना चाहते थे, लेकिन उनकी आखिरी दो बेटियों की शादी के दिन उन्हें यह शादी करनी पड़ी क्योंकि उनकी बेटियों ने ही जिद की थी। देखें वीडियो-
पाकिस्तान की अनोखी लव स्टोरी
शख्स का कहना है कि उनकी आठ बेटियों की पहले ही शादी हो चुकी थी। आखिरी की दो बेटियों की एक साथ शादी होनी थी। उसी दिन उनके लिए भी दुल्हन खोजी गई और शादी करा दी गई। शौकत की चारों पत्नियों का निधन हो चुका है। शौकत अपनी शादी की बात पर कहते हैं कि हर किसी को जिंदगी में प्यार नहीं मिलता, जबकि उन्हेंं 5-5 प्यार मिला। उन्होंने कहा कि अपनी बेटियों की ख्वाहिश पूरी करने के लिए उन्होंने पांचवीं शादी की। उन्होंने कहा कि उन्हें भी तो अपनी जिंदगी गुजारनी है। इस कारण उन्होंने हां कर दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आदित्य साहू author

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited