VIDEO : चांद पर नहीं तो कहां जाना चाहते हैं पाकिस्तानी, इस शख्स का मजेदार जवाब सुनकर यूजर्स ले रहे मौज
Pakistan Reaction on Chandrayaan-3 : चंद्रयान-3 की सफलता के बाद जब पाकिस्तानियों से उनकी राय मांगी गई तो उन्होंने ऐसे-ऐसे मजेदार जवाब दिए जिसे सुनकर लोग उनका मजाक बना रहे हैं।

चंद्रयान पर अपनी राय देता पाकिस्तानी नागरिक। (फोटो क्रेडिट : वीडियो ग्रैब)
Pakistan Reaction on Chandrayaan-3 : चांद पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) और इसके वैज्ञानिकों को दुनिया भर से बधाइयां मिल रही हैं। चंद्रमा पर सफल लैंडिंग करने के साथ ही भारत दुनिया का वो पहला देश बन गया है जिसने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग की है। इसी कड़ी में ब्रिक्स सम्मेलन से लौटकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) सीधे बंगलुरु पहुंचे और वैज्ञानिकों को उनके अभूतपूर्व प्रदर्शन पर बधाई दी। इन सबके बीच पड़ोसी देश पाकिस्तान में हाय-तौबा शुरू हो गई। पाकिस्तानी नागरिक जिस मुफलिसी में जिंदगी जी रहे हैं ये दुनिया में किसी से छिपा नहीं है। यही वजह है कि पाकिस्तानी अपनी गरीबी और फटेहाली पर सड़क पर आंसू बहा रहे हैं। वहीं, भारत की इस वैश्विक उपलब्धि को देख वहां नागरिक ऐसी बातें कर रहे हैं जिसे सुनकर दुनिया में उनका मजाक बन रहा है।
'हम तो पहले से चांद पर'
Chandrayaan-3 की सफलता के बाद जब पाकिस्तानियों से उनकी राय मांगी गई तो उन्होंने ऐसे-ऐसे मजेदार जवाब दिए जिसे सुनकर लोग उनका मजाक बना रहे हैं। ये बात भी कहीं न कहीं सही है कि पाकिस्तानी ऐसे ऊट-पटांग जवाब देकर अपनी मौज खुद उड़वाते हैं। हाल ही में एक शख्स से पाकिस्तानी कथित पत्रकार ने जब इस संदर्भ में सवाल पूछा तो उसने मजेदार जवाब दिया। शख्स ने जवाब में कहा था कि, 'हम तो पहले चांद पर रह रहे हैं वहां पानी-बिजली नहीं और यहां भी नहीं।' इस वीडियो पर हिंदुस्तानी मजे ले ही रहे थे कि अब एक और Video Viral हो गया।
चांद पर नहीं, यहां जाना चाहते हैं पाकिस्तानी
हिंदुस्तानी नागरिक जहां Chandrayaan-3 की सफलता पर जश्न मना रहे हैं तो वहीं पाकिस्तानी भी मजेदार प्रतिक्रिया देकर अपना मजाक उड़वा रहे हैं। एक ताजा वायरल वीडियो में जब पाकिस्तानी शख्स से भारत की कामयाबी पर राय मांग गई तो वो ऐसे जल-भुन उठा कि बेवकूफी भरा बयान दे गया। दरअसल, उस पाकिस्तानी शख्स ने कहा-'इंडिया चाहे चांद पर हमसे पहले पहुंच जाए, चाहे दुनिया का नंबर वन सुपरकंट्री बन जाए...जन्नत में हम ही जाएंगे।'
हिंदुस्तानी ऐसे ले रहे मौज
पाकिस्तानी नागरिक के जन्नत जाने वाले बयान पर हिन्दुस्तानियों ने मौज लेनी शुरू कर दी है। वीडियो पर एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि, 'जन्नत में नहीं, जहन्नुम में जाओगे।' दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'तुम कहीं नहीं जाओगे, तुम बहुत मारे जाओगे।' वहीं, अन्य यूजर ने लिखा कि, 'चचा वेटिंग फॉर 72 हूर इन जन्नत।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

लहराती हुई आई बिहार पुलिस की गाड़ी, दरवाजे खुलते ही दिखा कुछ ऐसा, लोग बोले - दिल-गुर्दा-फेफड़ा सब हिल गया

Couple Goal: दूल्हे को सूझी मस्ती तो दुल्हन के साथ कर दिया ऐसा कांड, वीडियो देख पब्लिक ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

Viral Video: चाची ने हाहाकारी नागिन डांस से गर्दा-गर्दा उड़ा दिया, एक-एक स्टेप देख कहेंगे- 'टैलेंट को 21 तोपों की सलामी'

Optical Illusion: 56 की भीड़ में है 58 इंच की छाती, अगर खोज लिया तो मान लेंगे जीनियस

ताजमहल घूमने गए इस कपल ने शेयर की शानदार तस्वीर, यूजर्स देख बोले- अब दिखी ताज की असली खूबसूरती
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited