कुल्हड़ कपल के बाद अब PAK यूट्यूबर का प्राइवेट वीडियो लीक, कतर में बैठे लड़के ने किया कांड

पाकिस्तानी यूट्यूबर और टिकटॉक स्टार अलीजा सहर से जुड़ा एक कथित प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। इसके घटना के बाद से ही अलीजा सहर चर्चा के केंद्र में बनी हुई हैं।

Aliza Sehar

सोशल मीडिया में वायरल हुआ अलीजा सहर का कथित प्राइवेट वीडियो। (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)

सोशल मीडिया में जरा भी एक्टिव रहते हैं तो कुल्हड़ पिज्जा कपल (Kulhad Pizza Couple) के बारे में जरूर सुना होगा। कथित तौर पर कपल का एक प्राइवेट वीडियो वायरल हुआ और रातों-रात इनकी दुनिया उजड़ गई। महीनों तक दोनों से जुड़ी खबरें सुर्खियों बनी रही हैं। अभी एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला पाकिस्तान से सामने आया है। यहां एक मशूहर यूट्यूबर का प्राइवेट वीडियो लीक होने की बात सामने आई है। दावा किया गया है कि पाकिस्तानी यूट्यूबर और टिकटॉक स्टार अलीजा सहर (Aliza Sehar) का कथित प्राइवेट वीडियो लीक हुआ है। वीडियो लीक होने के बाद से ही यूट्यूबर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

फैंस से की खास अपीलमामला सुर्खियों में छाने के बाद सोशल मीडिया स्टार अलीजा सहर ने खुद एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस से खास अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने वीडियो लीक करने वाले शख्स को खूब सुनाई है। इसमें वो अपना पक्ष रखते हुए कहते हैं कि पिछले कुछ दिनों से उनके खिलाफ बहुत ज्यादा खराब बातें हो रही हैं। अलीजा सहर कहती हैं कि जिसने भी ये सबकुछ किया है वो इसके बारे में भी बताएंगी। वो कहती है कि वीडियो लीक होने के संबंध में मुल्तान साइबर क्राइम के दफ्तर में दिन-रात भटकती रहीं, लेकिन आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।

कतर में बैठा है आरोपीवीडियो में रोते हुए अलीजा सहर बताती है कि इन सबके पीछे जो आरोपी है वो कतर में बैठा है। उसी ने ये किया है। उन्हें बदनाम करने में वहीं आरोपी जिम्मेदार है। इस दौरान वो उसे कुत्ता तक कहकर बुलाती हैं। अलीजा कहती हैं, 'उस कुत्ते, बेगैरत इंसान के बारे में क्या कहूं।' वीडियो संदेश के आखिर में सहर कहती हैं कि उन्हें जिन लोगों से सपोर्ट किया, उनका बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं करके खाती हैं। मुझे किसी ने ब्लैकमेट किया है। किसी यूट्यूब चैनल के शुरुआती दिनों से ही मुझे जीने नहीं दिया। लोग मुझे परेशान करते रहे, मगर रुकी नहीं।

क्या है मामलादरअसल हाल में अलीजा सहर का एक निजी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। वायरल हुए कथित वीडियो में अलीजा सहर को किसी शख्स के साथ वीडियो कॉल पर देखा गया है। शख्स ने चुपके इसे रिकॉर्ड किया और छेड़छाड़ करके वायरल कर दिया। वीडियो लीक होने के बाद नेटिजन्स पाकिस्तान सोशल मीडिया स्टार अलीजा सहर से जुड़ी हर बात जानने में जुटे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited