पाकिस्‍तान के फेमस चाय वाले को शार्क टैंक में मिले एक करोड़ रुपये, फंडिंग मिलने के बाद जो कहा हो गया वायरल

Pakistan Viral Chaiwala: शार्क टैंक पाकिस्तान के पहले सीजन में सात जज हैं- फैसल आफ़ताब, रबील वराइच, अलीना नदीम, रोमन्ना दादा, जुनैद इक़बाल, करीम तेली और उस्मान बशीर। पाकिस्तानी टीवी एक्‍टर बाब हाशिम इस शो की मेज़बानी कर रहे हैं।

अरशद खान और शार्क टैंक पाकिस्‍तान की टीम।

अरशद खान और शार्क टैंक पाकिस्‍तान की टीम।

Pakistan Viral Chaiwala: इंटरनेट पर कुछ साल पहले पाकिस्‍तान का नीली आंखों वाला एक चायवाला काफी वायरल हुआ था। जिसकी तुलना कभी लोग बॉलीवुड स्‍टार शाहरुख खान तो कभी ऋतिक रोशन से कर रहे थे। इस चायवाले का नाम अरशद खान था जो कि एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। 2016 में सोशल मीडिया पर तहलका मचाने वाले अरशद 2024 में शार्क टैंक पाकिस्तान पर नजर आए। यहां वे अपने चाय ब्रांड, कैफ़े चायवाला एंड कंपनी के लिए डील हासिल करने के लिए आए थे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसके कैप्‍शन में लिखा था- 'एक चाय से लाखों का बिजनेस! अविश्वसनीय शार्क टैंक पिच। शार्क टैंक पाकिस्तान। फुल पिच।' वीडियो में अरशद खान और उनके ब्रांड के सह-संस्‍थापक काज़िम हसन दिखाई दे रहे हैं।

शो पर आने की वजह बताई

बता दें कि, शार्क टैंक पाकिस्तान के पहले सीजन में सात जज हैं- फैसल आफ़ताब, रबील वराइच, अलीना नदीम, रोमन्ना दादा, जुनैद इक़बाल, करीम तेली और उस्मान बशीर। पाकिस्तानी टीवी एक्‍टर बाब हाशिम इस शो की मेज़बानी कर रहे हैं। पिच के दौरान, दोनों ने बताया कि खान की तस्वीर सोशल मीडिया पर आने के बाद उन्होंने अपना बिजनेस कैसे शुरू किया। वर्तमान में उनके पास पाकिस्तान में कई फ्रेंचाइजी हैं और देश के बाहर भी कुछ हैं। अपने बिजनेस को वैश्विक "चाय साम्राज्य" में बदलने के लिए उन्हें फंड की जरूरत है जिसकी वजह से उन्‍होंने रियलिटी शो में भाग लिया है। इस पिच का ध्यान न केवल चाय या इसकी बिक्री पर था, बल्कि ग्राहकों के लिए एक यादगार अनुभव बनाने पर भी था।

उद्यमियों के अनुसार, उनका व्यवसाय मॉडल इमर्सिव कल्‍चर और पारंपरिक स्वादों का एक संयोजन है। सभी जज ने खान की पिच की प्रशंसा की और बताया कि किस तरह उन्होंने और उनके पार्टनर ने अपने कारोबार को आगे बढ़ाया है। दो शार्कों के साथ बातचीत के बाद, उन्हें एक करोड़ पाकिस्तानी रुपये यानी करीब 30 लाख रुपये की फंडिंग मिली।

अरशद खान के बारे में जानें

गौरतलब है कि, जब एक फोटोग्राफर ने चाय बनाते समय कैमरे की ओर देखते हुए अरशद खान की फोटो क्लिक की थी। उसकी हल्की नीली आंखें और आकर्षक रूप-रंग ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया और उसे एक चायवाले से एक सेलिब्रिटी में बदल दिया। शुरुआत में उन्होंने अपनी फेमस पर्सनैलिटी का इस्तेमाल मॉडलिंग के लिए किया मगर फिर उसके बाद में वे अपनी उसी इमेज को बिजनेस में ले गए। इसके दम पर उन्‍होंने अपना खुद का कैफ़े खोलकर अपनी लोकप्रियता का फायदा उठाया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited