Animal Video: बर्फ में अठखेलियां करता दिखा पांडा, नजारा देख बचपन की याद आ जाएगी
ट्विटर पर पांडा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बर्फ में मस्ती करता नजर आ रहा है और बच्चों की तरह गुलाटियां मारता दिख रहा है, जो कमाल का है।
बर्फ में बच्चों की तरह मस्ती करता दिखा पांडा (Photo Credit - Twitter)
- बर्फ में मस्ती करता दिखा पांडा
- बच्चों की तरह बर्फ से खेल रहा था
- जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो
Panda In Snow Viral Video: पांडा दुनिया के सबसे खूबसूरत जानवरों में से एक है। ये दिखने में बेहद क्यूट लगते हैं। आलसी प्रजाति के होने के चलते ये हमेशा आपको कुछ ऐसी एक्टिविटी करते दिख जाएंगे, जिसे देखने के बाद आपको बहुत अधिक प्रसन्नता होगी और आपका दिन बन जाएगा। बास के पेड़ खाने वाला ये जानवर अधिकतर समय पेड़ पर ही बिताता है। इसके कई सारे वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया पर मिल जाएंगे।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Social Media Viral Video) में पांडा बर्फ की चादर में अठखेलियां करता नजर आ रहा है। ऐसे में उसका ये क्यूट सा अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद शायद आपको आपका बचपन याद आ जाए। क्योंकि वीडियो में पांडा बिल्कुल वैसे ही गुलाटियां मारता दिख रहा है, जैसे एक बच्चा मारता है। ऐसे में ये वीडियो यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है।
बर्फ में बच्चों की तरह मस्ती करता दिखा पांडा
ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Twitter Viral Video) पर यूजर्स के काफी कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि मुझे लगता है ये अब तक का पांडा का सबसे क्यूट वीडियो है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि इसकी हरकतें तो बिल्कुल छोटे बच्चे जैसी है। इस वीडियो को अब तक 16 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। बता दें, इस वीडियो को '@AMAZlNGNATURE' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। तो बताइए आपको ये वीडियो कैसी लगी?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में...और देखें
वियतनाम के 'Covid-19 Theme Park' का वीडियो हुआ वायरल, अंदर का नजारा देख चौंक गए यूजर्स
Dulha Dulhan Video: शादी में कपल की Animal स्टाइल एंट्री ने मचाया तहलका, वायरल वीडियो देख भड़क उठे यूजर्स
शादी में आई लड़की ने स्टेज पर काटा ऐसा बवाल, डांस स्टेप देख यूजर्स बोले - अदाएं कातिल है
Eye Test: पांच साल के बच्चे ने भी G में छिपा C देख लिया, दम है तो आप ढूंढकर दिखाओ
ई-रिक्शा चलाकर वायरल हो गई ये पाकिस्तानी लड़की, VIDEO भी है लाजवाब
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited