होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

'पापा की परियों का Moye Moye...' Delhi Police ने रील बना रही लड़कियों की ली तगड़ी मौज, नया ट्वीट वायरल

Delhi Police Tweet: दिल्‍ली पुलिस ने एक बार फिर अपने ट्वीट से जागरुकता के साथ हंसी का डोज दिया है। इस बार रील बना रही लड़कियों के वीडियो के माध्‍यम से सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया गया है।

​Delhi Traffic Police, Delhi Police Video, Delhi Police, Reel without helmet, Girl drive without helmet, viral news, viral video, hindi news, news in hindi​Delhi Traffic Police, Delhi Police Video, Delhi Police, Reel without helmet, Girl drive without helmet, viral news, viral video, hindi news, news in hindi​Delhi Traffic Police, Delhi Police Video, Delhi Police, Reel without helmet, Girl drive without helmet, viral news, viral video, hindi news, news in hindi

बिना हेलमेट गाड़ी चलाती लड़कियां।

Delhi Police Tweet: दिल्‍ली पुलिस सोशल मीडिया मंच पर अपने क्रिएटिव अंदाज से लोगों को जागरूक करने के लिए काफी फेमस है। हर बार किसी न किसी ट्रेंडिंग वीडियो या रील को लेकर दिल्‍ली पुलिस अपने एक्‍स हैंडल से शेयर करती है जिसमें सड़क सुरक्षा से जुड़ा कोई न कोई संदेश छिपा होता है। इस बार दिल्‍ली पुलिस ने पापा की परियों का Moye Moye किया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों तीन लड़कियों का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वे बिना हेलमेट के गाड़ी चला रही हैं और कुछ बोलती हैं। सुरक्षा नियमों के विरुद्ध इस वी‍डियो को लेकर दिल्‍ली पुलिस ने सभी को जागरुकता के साथ हंसी का डोज दिया है।

क्‍या है वीडियो में वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि, तीन लड़कियां बिना हेलमेट स्कूटी पर जा रही हैं। कैमरे की ओर देखते हुए तीनों लड़कियां अपने डायलॉग बोलती हैं। एक कहती है-लाइफ में मस्ती करना बहुत जरूरी है। दूसरी कहती है - घूमना भी जरूरी है। तो वहीं तीसरी कहती है- लेकिन पढ़ना भी जरूरी है। इसके बाद पढ़ाई की बात कहने वाली लड़की को उसकी दोनों दोस्‍त उतार देती हैं फिर उससे कहती हैं- 'अच्छा पढ़ते रहो... बाय।' इस पर दिल्ली पुलिस ट्वीट करते हुए कहती है - 'दीदी हेलमेट भी जरूरी है, और ट्रिपल राइडिंग बिलकुल भी जरूरी नहीं है।'

दिल्‍ली पुलिस ने ली तगड़ी मौज

@DelhiPolice ने आधिकारिक एक्‍स हैंडल से इस पोस्‍ट को 17 मार्च के दिन पोस्‍ट किया। इसके बाद से अब तक इसे हजारों व्‍यूज मिले और दो हजार से ज्‍यादा लाइक्‍स मिले। कई यूजर्स ने इस वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रिया दी हैं। एक यूजर ने लिखा- 'मौज लेने में दिल्ली पुलिस का जवाब नहीं।' दूसरे ने लियाा कि, ' लगता है दिल्‍ली पुलिस का ट्विटर हैंडल कोई मीमर चलाता है।' वहीं एक अन्‍य यूजर ने मौज लेते हुए लिखा कि, 'पुलिस को देखते ही एक को उतार दिया।'

End Of Feed