OMG: इतनी गहरी नींद में सोए मां-बाप कि बच्चे को चूहों ने नोच डाला, चिल्लाने की भी नहीं सुन पाए आवाज

Ajab Gajab News: हैरान करने वाली बात यह है कि मां-बाप को अपने बच्चे के रोने-चिल्लाने की आवाज भी नहीं आई। मां-बाप को ऐसी नींद आई कि उनके बच्चे को दर्जनों चूहों ने नोंच डाला। बच्चे की सारी उंगलियां और अंगूठे के ऊपर का मांस गायब था। बच्चे के हाथ की हड्डियां नजर आ रही थीं।

प्रतीकात्मक तस्वीर (ट्विटर)

Ajab Gajab News: बच्चा जब छोटा है तो माता-पिता काफी अलर्ट रहते हैं। इस दौरान वह बच्चे की थोड़ी सी भी आवाज सुनकर उसके पास पहुंच जाते हैं कि कहीं वह किसी प्रॉब्लम में तो नहीं है। दूसरी तरफ एक मां-बाप को ऐसी नींद आई कि उनके बच्चे को दर्जनों चूहों ने नोंच डाला। चूहों ने बच्चे को 50 से ज्यादा जगहों पर कुतरा था। हैरान करने वाली बात यह है कि मां-बाप को अपने बच्चे के रोने-चिल्लाने की आवाज भी नहीं आई। मां-बाप की लापरवाही जान सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर लताड़ लगा रहे हैं।

संबंधित खबरें

6 महीने के बच्चे को चूहों ने नोंच खाया

संबंधित खबरें

चूहों ने बच्चे को बहुत ही बुरी तरह से काटा और उसकी हाथ की उंगलियों को काटकर खा गए। यह हादसा इंडियाना से सामने आया है। इवांसविले पुलिस ने मां-बाप को गिरफ्तार कर लिया। एंजेल शोनबम नाम की मां और डेविड नाम के पिता को बच्चे से लापरवाही के चलते पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उन पर क्रिमिनल चार्ज लगाए गए। बच्चे की आंटी को भी गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल, बच्चे को अभी फोस्टर होम में रखा गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed