Video: पहले ही जीत का जश्न मनाने लगे दो शख्स, मगर जो हुआ होश उड़ गए

Viral Video Today: हैरान करने वाले नजारे में देखेंगे कि रोड बाइसाइकिल रेसिंग में पहले ही जीत का जश्न मनाना दो युवाओं को इतना भारी पड़ा की बाद में दोनों के होश उड़ गए।

जीत से पहले जीत का जश्न मनाना भारी पड़ गया। (फोटो- स्क्रीनशॉट)

मुख्य बातें
  • भारी पड़ गया पहले ही जीत का जश्न
  • एक गलती से सब बदल गया
  • हैरान कर देगा ये वीडियो

Viral Video Today: इंटरनेट पर सोशल मीडिया की दुनिया सिर्फ मनोरंजन के लिए ही नहीं होती है। बल्कि कई बार यहां हमें सीखने को भी बहुत कुछ मिलता है। अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जो हैरान भी बहुत करेगा और सीखने को बहुत कुछ मिलेगा। वीडियो सिखाएगा कि जब तक जीत का स्वाद ना चख लिया जाए तब तक जश्न नहीं मनाना चाहिए और कोशिश भी कम नहीं करनी चाहिए। मगर वायरल हो रहे एक वीडियो में इसका उल्ट देखने को मिला। इसमें दो धुरंधर जीत की दहलीज के पास पहुंचने के बाद भी हार गए। इस हार की वजह भी खुद ही रहे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

अति उत्साह से हुआ नुकसान

दरअसल अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर साइकिल रेसिंग का एक वीडियो छाया हुआ है। इसमें देखेंगे कि दर्जनों लोग रेसिंग में शामिल हैं और जीतने के लिए पूरी ताकत लगा दी। इसमें एक ही टीम के दो धुरंधर बाजी मारते हुए नजर आते हैं। वो फिनिश लाइन के बिल्कुल करीब पहुंच गए। मानो अब जीत पक्की हो चुकी है और कोई उन्हें हरा नहीं पाएगा। फ्रेम में देखेंगे कि दोनों धुरंधर फिनिश लाइन के बिल्कुल करीब में जीत का जश्न मनाते हैं, मगर यही उनकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई।

संबंधित खबरें
End Of Feed