ओ तेरीः मछली है या गोरिल्ला, वायरल हुई अजीबोगरीब दिखने वाली फिश, देखते ही चकरा जाएगा माथा

Algerian Gorilla Fish: इस तस्वीर में दिख रही मछली का नाम अल्जीरियाई गोरिल्ला मछली है, जिसका मुंह दिखने में गोरिल्ला की तरह नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर काफी वायरल हो रही है तो आइए जानते हैं क्या पूरी कहानी...

अल्जीरियाई गोरिल्ला मछली (Image Credit : therealtarzann/Instagram)

मुख्य बातें
  • गोरिल्ला की तरह दिखाई देती है ये मछली
  • दिखने में लगती है डरावनी
  • नाम है अल्जीरियाई गोरिल्ला मछली

Algerian Gorilla Fish: दुनिया में कितने रहस्य छिपे हुए हैं, इसका प्रमाण आजतक किसी को नहीं मिला और शायद मिले भी है। रहस्यों से भरी इस दुनिया में अब एक नया जीव सामने आया है। यह कोई और नहीं बल्कि एक मछली है, जिसका देखने पर आपका दिमाग हिल जाएगा। आप शॉक्ड हो जाएंगे कि आखिर आप देख क्या रहे हैं और जो दिखाई दे रहा है, वो सच है भी या नहीं।

संबंधित खबरें

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस तस्वीर में एक शख्स एक बड़ी सी मछली को पकड़े हुए दिखाई दे रहा है, जो दिखने में बिल्कुल गोरिल्ला की तरह दिखाई दे रही है। यानी कि उसका शरीर मछली का है लेकिन चेहरा गोरिल्ला का। ऐसे में आश्चर्यचकित कर देने वाली यह घटना सभी को हैरत में डाल दे रही है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। ऐसे में कई लोगों ने इस पर सवाल भी खड़े किए हैं कि यह फोटो फेक है, इसे एडिटिंग के द्वारा बनाया गया है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed