VIDEO : Pineapple Momos खाने हों तो यहां चले आइए ! देखते ही उड़ जाएगा दिमाग का फ्यूज
Pineapple Momos Viral Video : वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि, अनानास स्टफिंग के साथ मोमोज को दिखाया गया है। इस वीडियो को जतिन कुमार ने अगस्त में @sun_kaha_chale नामक अकाउंट से शेयर किया था।
पाइनएप्पल मोमोज की फोटो। (फोटो क्रेडिट : @sun_kaha_chale/Instagram)
Pineapple Momos Viral Video : भारत में स्ट्रीट फूड की जब भी बात होती है तो कई शहरों के नाम आपके दिमाग में कौंधते होंगे। हर शहर में मौसम की अनुकूलता और मसालों की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए डिशेज तैयार की जाती है। हालांकि आजकल वायरल होकर व्यूज बटोरने में सभी दुकानदार लगे हैं। इसके चलते वे किसी भी चीज में कुछ भी मिलाकर फूड का वियर्ड कॉम्बिनेशन परोस रहे हैं। ऐसे में कई वीडियो चर्चा में आ जाते हैं, जिन्हें देखते ही उल्टी करने का मन होने लगता है। ऐसा ही एक Pineapple Momos का वीडियो इन दिनों काफी चर्चा में आ गया है। जिसके अंदर की स्टफिंग पाइनएप्पल की है। अब ये खाने में कितना अजीब होगा, लोगों ये तो नहीं पता लेकिन सोशल मीडिया की क्रिएटिव जनता ने मौज लेने का मौका नहीं छोड़ा।संबंधित खबरें
इस तरह तैयार किए मोमोज
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि, अनानास स्टफिंग के साथ मोमोज को दिखाया गया है। इस वीडियो को जतिन कुमार ने अगस्त में @sun_kaha_chale नामक अकाउंट से शेयर किया था। वीडियो में दुकानदार पहले तो अनानास को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लेता है और फिर मैदे के बीच में उन्हें भरता है। इसके बाद मोमोज को डीप फ्राइज़ करते हैं और उन्हें प्लेट में परोसते हैं।संबंधित खबरें
नेटिजन्स ने ऐसे किया रिएक्ट
ये वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स को उल्टी आने लगी तो कई लोगों के दिमाग का फ्यूज ही उड़ गया। हालांकि लोगों ने इस पर तरह-तरह से कमेंट किया है। एक यूजर ने लिखा कि, 'इसे देखने के बाद मुझे हार्पिक मोमो चाहिए।' दूसरे ने लिखा कि, 'मैं इस मोमो को देखने के बाद रो पड़ा।' तीसरे ने लिखा कि, 'गरुड़ पुराण में इसके लिए अलग से सजा है।' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'मन हट गया अब ऐसे मोमोज को देखकर।' पांचवें यूजर ने लिखा कि, 'भइया, एक जहर वाले मोमो लगाके उसका रिव्यू करना।'संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited