VIDEO : Pineapple Momos खाने हों तो यहां चले आइए ! देखते ही उड़ जाएगा दिमाग का फ्यूज

Pineapple Momos Viral Video : वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि, अनानास स्टफिंग के साथ मोमोज को दिखाया गया है। इस वीडियो को जतिन कुमार ने अगस्त में @sun_kaha_chale नामक अकाउंट से शेयर किया था।

पाइनएप्‍पल मोमोज की फोटो। (फोटो क्रेडिट : @sun_kaha_chale/Instagram)

Pineapple Momos Viral Video : भारत में स्‍ट्रीट फूड की जब भी बात होती है तो कई शहरों के नाम आपके दिमाग में कौंधते होंगे। हर शहर में मौसम की अनुकूलता और मसालों की उपलब्धता को ध्‍यान में रखते हुए डिशेज तैयार की जाती है। हालांकि आजकल वायरल होकर व्‍यूज बटोरने में सभी दुकानदार लगे हैं। इसके चलते वे किसी भी चीज में कुछ भी मिलाकर फूड का वियर्ड कॉम्बिनेशन परोस रहे हैं। ऐसे में कई वीडियो चर्चा में आ जाते हैं, जिन्‍हें देखते ही उल्‍टी करने का मन होने लगता है। ऐसा ही एक Pineapple Momos का वीडियो इन दिनों काफी चर्चा में आ गया है। जिसके अंदर की स्‍टफिंग पाइनएप्‍पल की है। अब ये खाने में कितना अजीब होगा, लोगों ये तो नहीं पता लेकिन सोशल मीडिया की क्रिएटिव जनता ने मौज लेने का मौका नहीं छोड़ा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

इस तरह तैयार किए मोमोज

संबंधित खबरें
End Of Feed