अजब: प्लस साइज की महिला कर रही थी ट्रैवेल, फ्लाइट की सीट में फिट नहीं आई तो कर दी 'फ्री सीट' की मांग

कनाडा के वैंकूवर में रहने वाली जेलिन चैने ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसे देखने के बाद आप भी सोच में पड़ जाएंगे। यह पोस्ट उसने फ्लाइट में सीट को लेकर हुए समस्या के लिए किया है।

Plus Size Woman Demands Free Seat in Flight

जेलिन चैने ने की फ्री सीट की मांग (फोटो साभार - इंस्टाग्राम 'jaebaeproductions')

मुख्य बातें
  • प्लस साइज की महिला कर रही थी ट्रैवेल
  • फ्लाइट की सीट में नहीं आई सीट
  • महिला ने की फ्री सीट की मांग

Plus Size Woman Demands Free Seat in Flight: इस दुनिया में कब किसके साथ कौन सी घटना हो जाए, ये भला किसे पता होगा? अगर सही तरीके से देखा जाए तो ऐसी अनचाही घटनाएं किसी के साथ भी हो सकती है। ऐसी ही एक अजीबोगरीब घटना कनाडा की एक महिला के साथ हुई, जिसे सुनने के बाद आप शायद हंसे, लेकिन ये हंसने वाली घटना नहीं है। इसे सुनने के बाद आप सोच में पड़ जाएंगे।

सोशल मीडिया पर एक महिला का पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। इस महिला का नाम जेलिन चैने है, जो कनाडा के वैंकूवर की रहने वाली है। जेलिन पेशे से एक ट्रैवल और लाइफस्टाइल क्रिएटर हैं। दरअसल, मामला कुछ यूं है कि एक प्लस साइज की महिला ने ट्रैवेल करने के लिए फ्लाइट में बुंकिंग करवाई थी। लेकिन शरीर की साइज ज्यादा होने के चलते वह एक सीट में फिट नहीं आ रही थी, ऐसे में उसने एयरलाइंस वालों से फ्री सीट की मांग की, इसी को लेकर उसने पोस्ट भी किया है। साथ ही महिला ने कहा कि यह समस्या किसी के साथ भी हो सकती है। ऐसे में प्लेन कंपनियों को इस विषय में सोचना चाहिए, क्योंकि पूरी दुनिया में प्लस साइज के करोड़ों लोग रहते हैं।

महिली ने की फ्री सीट की मांग

इस महिला ने आगे कहा कि काफी एयरलाइंस ऐसी हैं, जो इस प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाती हैं। लेकिन कुछ फ्लाइट्स में ये समस्या अभी भी बनी हुई है। लेकिन इसका समाधान उन्हें करना चाहिए। दुनिया में कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें बैठने के लिए एक नहीं बल्कि एक से अधिक सीटों की जरूरत पड़ती है। ऐसे में एयरलाइंस को चाहिए कि ऐसे लोगों के लिए सीट की अलग से व्यवस्था की जानी चाहिए, ताकि सभी लोग आराम से ट्रैवेल कर सकें। और जो लोग बैठने के लिए एक अतिरिक्त सीट की बुकिंग करते हैं, उन्हें उनका पैसा रिफंड किया जाना चाहिए।

जेलिन को सीट पर बैठने में हुई काफी दिक्कत

इसके लिए जेलिन ने एक याचिका लगाई है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि प्लस साइज यात्रियों को उनके जरूरत के हिसाब से सीट मुहैया कराई जाए। चाहे उन्हें एक सीट की जरूरत हो या दो सीट या तीन सीट की। उन्होंने इस पूरे मामले को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्हें सीट पर बैठने में कितनी दिक्कत हुई, उसका भी एक फोटो उन्होंने शेयर किया है। साथ ही बताया कि उसके ब्वॉयफ्रेंड को भी फ्लाइट लेने के दौरान काफी असहज महसूस हुआ, अन्य यात्री उनके साथ बैठने तक से इंकार कर रहे थे और काफी भला-बुरा भी कह रहे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशन गुप्ता author

देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited