'मैंने पाकिस्तान को कटोरा लेकर दुनिया में घूमने को मजबूर किया' PM Modi का पुराना भाषण हो रहा Viral

PM Modi Pakistan Viral Speech: 'पाकिस्तान को दुनिया भर में कटोरा लेकर घूमने पर मजबूर कर दिया' पीएम मोदी का पुराना वीडियो जो साल 2019 का है, इस वीडियो से पाकिस्तान की सत्ता में घमासान मचा हुआ है।

PM Modi Pakistan Viral Video

पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो जो साल 2019 का है वो पाकिस्तान में Viral हो रहा है

PM Modi Pakistan Viral Video: पाकिस्तान में आजकल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूब बातें हो रही हैं और वहां की जनता का एक वर्ग ऐसा है जो पीएम मोदी की नीतियों की तारीफ करता है, वहीं बुरा बताने वाले भी कम नहीं है, लेकिन फिलहाल पीएम मोदी के पाकिस्तान को लेकर एक पुराना वीडियो (PM Modi Old Video) सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में नरेंद्र मोदी कहते दिख रहे हैं कि 'भाइयों-बहनों, हमने पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकाल दी, उसे कटोरा लेकर दुनिया भर में घूमने के लिए मजबूर कर दिया है', इस वीडियो को शेयर करते हुए विपक्षी नेता शहबाज सरकार पर हमलावर हैं और उनका मजाक उड़ा रहे हैं।

इमरान खान की पार्टी के नेता आजम खान स्वाति ने पीएम नरेंद्र मोदी का वीडियो को ट्वीट किया है, उन्होंने साथ ही लिखा है कि 'देखिए भारत के प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान के बारे में क्या कह रहे हैं, अगर थोड़ी भी इज्जत नहीं बची है तो कोई बात नहीं, पाकिस्तान को बचाने का एक ही उपाय इमरान खान को वापस लाना है'

2019 में बाड़मेर में पीएम मोदी का ये बयान

जो वीडियो पीएम मोदी का वायरल हो रहा है, वो उनके भाषण का एक हिस्सा है पीएम मोदी ने 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान यह बात अपनी एक जनसभा में कही थी, जो राजस्थान के बाड़मेर में हुई थी।

पत्रकार नायला इनायत ने इस वीडियो को शेयर कर कही ये बात

वहीं पाकिस्तान के एक पत्रकार नायला इनायत ने इस वीडियो को शेयर कर इसे 2019 का बताया है, उन्होंने लिखा- 'पीटीआई वाले वीडियो को शेयर कर रहे हैं कि मोदी शहबाज शरीफ की सरकार को लेकर कह रहे हैं, लेकिन यह वीडियो 2019 का है और तब इमरान खान ही प्रधानमंत्री थे'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited