PM Modi Birthday : पीएम मोदी को सुदर्शन पटनायक ने इस खास अंदाज में दी बधाई, देखकर आप भी कहेंगे- वाह !

PM Modi Birthday : सैंड आर्टिस्‍ट सुदर्शन पटनायक ने ये फोटो एक्‍स (पहले ट्विटर) पर शेयर की है। इस फोटो के कैप्शन में पटनायक ने पीएम मोदी के नाम बधाई संदेश लिखा। सुदर्शन पटनायक लिखते हैं कि, 'हमारे प्रिय माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi ji को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं।'

​pm modi birthday, sudarsan pattnaik sand art on pm modi, pm modi 73rd birthday, sudarsan pattnaik sand art, trending news

सुदर्शन पटनायक ने बनाई रेतआकृति। (फोटो क्रेडिट : @sudarsansand/X)

PM Modi Birthday : भारत के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का आज 73वां जन्‍मदिन है। जन्‍मदिन पर पीएम मोदी को देश भर से बधाइयां मिल रही हैं। इस मौके को और भी खास बना दिया है मशहूर सैंड आर्टिस्‍ट सुदर्शन पटनायक ने। दरअसल, सुदर्शन पटनायक ने एक शानदार रेत कला के माध्यम से पीएम मोदी को जन्‍मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर रेत के बीच पीएम मोदी की तस्‍वीर उकेरी और 50 कोणार्क पहिए से उसे सजाया। हाल ही में नई दिल्‍ली में हुए जी20 शिखर सम्‍मेलन में भी कोणार्क के पहिए आकर्षण का केंद्र थे।

सुदर्शन पटनायक ने लिखा

सैंड आर्टिस्‍ट सुदर्शन पटनायक ने ये फोटो एक्‍स (पहले ट्विटर) पर शेयर की है। इस फोटो के कैप्शन में पटनायक ने पीएम मोदी के नाम बधाई संदेश लिखा। सुदर्शन पटनायक लिखते हैं कि, 'हमारे प्रिय माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi ji को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं। भगवान #विश्वकर्मा उन्हें भारत माता की सेवा करने के लिए लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद दें। मैंने ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर #HappyBirthdayModiJi संदेश के साथ 50 कोणार्क पहियों की स्थापना के साथ एक सैंडआर्ट बनाया है।' माइक्रोब्‍लॉगिंग वेबसाइट एक्‍स पर शेयर की गई इस पोस्‍ट को अब तक 1.1 लाख से ज्‍यादा लोगों ने देखा है। अब तक इस पोस्‍ट को नौ हजार से ज्‍यादा लोगों ने लाइक किया है और कई यूजर्स ने रीट्वीट किया है।

यूजर्स ने इस तरह किए कमेंट

एक यूजर ने लिखा कि, 'सुदर्शन सर, आप सर्वश्रेष्ठ हैं। हमारे प्रिय प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देने का शानदार तरीका।' दूसरे ने लिखा है कि, 'वाह! मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं [जन्मदिन मुबारक हो मोदी जी]।' वहीं, तीसरे यूजर ने भी लिखा कि, 'हमारे माननीय प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं।' मोटे तौर पर देखा जाए तो सुदर्शन पटनायक की इस पोस्‍ट पर पीएम मोदी केा बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited