Video: लड़की ने स्कूटी पर खेली ऐसी होली, कट गया 33 हजार का चालान

Viral Video today: इसमें देखेंगे कि लड़की ने होली के दिन स्कूटी पर ऐसी होली खेली कि पुलिस ने 33 हजार रुपये का चालान काट दिया। चालान कॉपी सोशल मीडिया में वायरल है।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई। (Photo- Instagram)

मुख्य बातें
  • पुलिस ने काटा 33 हजार का चालान
  • वायरल वीडियो के बाद कार्रवाई
  • किया यातायात नियमों का उल्लंघन

Viral Video: सोशल मीडिया में होली खेलते हुए युवाओं के ढेरों वीडियो वायरल हुए थे। इनमें कुछ वीडियोज को नेटिजन्स ने खूब पसंद किया, जबकि कुछ के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी हुई। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर का है, जहां होली खेलती हुए एक लड़की का वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में लड़की अपनी सहेली के साथ स्कूटी पर होली खेलती नजर आती है। इसमें तीसरा शख्स स्कूटी चला रहा है। मगर जैसे ही होली खेलते हुए ये वीडियो वायरल हुआ, पुलिस ने 33 हजार रुपये का चालान काट दिया।

33 हजार रुपये का चालान

वायरल हुए करीब 60 सेकंड के वीडियो में देखेंगे कि एक लड़का स्कूटी चला रहा है जबकि पिछली सीट पर दो लड़कियां है। बैकग्राउंड में 'मोहे रंग लगा दे रे' में गाना बज रहा है। इसमें देखेंगे कि लड़की अपनी सहेली को चलती स्कूटी पर ही होली का रंग लगाती हुई नजर आती है। फिर दोनों एक-दूसरे को इस तरह रंग लगाती है कि नेटिजन्स को ये बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। वायरल पर नेटिजन्स के ढेरों निगेटिव कमेंट कर आए। कई यूजर्स ने यातायात नियमों के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की मांग भी की। इधर वीडियो पुलिस के संज्ञान में आते ही स्कूटी का करीब 33 हजार रुपये का चालान काटा गया।

देखिए वीडियो

बताया गया कि तीनों के खिलाफ केस भी दर्ज हुआ है और पुलिस उन्हें खोजने में जुटी है। मालूम हो कि वीडियो एक्स पर @s_afreen7 नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है। वीडियो शेयर कर यूजर ने लिखा कि

End Of Feed