Video: प्रयागराज में उड़नखटोले से आई बारात! दुल्हन को लेकर हवा में फुर्र हो गए दूल्हे राजा

Dulha Comes with Helicopter: 22 फरवरी की चिलचिलाती धूप में जब दूल्हा हेलीकॉप्टर से बारात लेकर आया तो दुल्हन के घर वाले हैरान रह गए। दूल्हे को हेलीकॉप्टर में देखने के लिए आस-पास के गांव के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

मुख्य बातें
  • प्रयागराज में दुल्हन की हेलीकॉप्टर से हुई विदाई
  • हेलीकॉप्टर से बारात लेकर आया दूल्हा
  • इलाके में चर्चा का विषय बना रहा हेलीकॉप्टर

Dulha Comes with Helicopter: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के एक गांव के लोग तब हैरान रह गए, जब गांव में एक दूल्हा हेलीकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचा। दूल्हे राजा का हेलीकॉप्टर पर बारात लाना इलाके में कौतूहल का विषय बना रहा। बता दें कि 22 फरवरी को प्रयागराज जिले के शेखपुर गांव के रहने वाले चंद्रिका प्रसाद साहू की बेटी चंद्रिमा साहू की शादी थी। चंद्रिमा साहू की बारात प्रयागराज के ही मऊआइमा से आने वाली थी। 22 फरवरी की चिलचिलाती धूप में जब दूल्हा हेलीकॉप्टर से बारात लेकर आया तो दुल्हन के घर वाले हैरान रह गए।

संबंधित खबरें

हेलीकॉप्टर से बारात देख दंग रह गए गांव वाले

संबंधित खबरें

दूल्हे को हेलीकॉप्टर में देखने के लिए आस-पास के गांव के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इधर दूल्हा अपनी दुल्हनिया के साथ सात फेरे ले रहा था। वहीं गांव के लोग हेलीकॉप्टर के साथ फोटो खिंचवाने और वीडियो बनाने में मगन थे। शादी की सारी रस्में पूरी होने के बाद दूल्हा अपनी दुल्हनिया को लेकर हेलीकॉप्टर से फुर्र हो गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है। हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed