Premanand Ji Video: किडनी खराब होने से पहले कैसे सत्‍संग करते थे प्रेमानंद महाराज, पुराना वीडियो हो रहा वायरल

Premanand Ji Maharaj Old Video: वृंदावन में रहने वाले प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनी फेल हैं। उन्‍होंने अपनी एक किडनी का नाम राधा और दूसरी का नाम कृष्‍णा रखा है। प्राय: एकान्तिक वार्तालाप में वे स्‍वयं कहते हैं कि, 'मैं डाय‍लिसिस और राधा नाम के जप के सहारे आपके सम्‍मुख बैठा हूं।'


प्रेमानंद महाराज।

Premanand Ji Maharaj Old Video: प्रेमानंद महाराज इस समय सोशल मीडिया पर सबसे ज्‍यादा लोकप्रिय और पसंद किए जाने वाले संत हैं। प्रेमानंद महाराज के संतों की लिस्‍ट में बड़ी-बड़ी नामचीन हस्तियां भी शामिल हैं। हाल ही में इंस्‍टाग्राम पर प्रेमानंद जी एक वीडियो काफी ज्‍यादा लाइक किया जा रहा है जिसमें वे सत्‍संग करते दिख रहे हैं। दावा है कि वीडियो उन दिनों का है जब प्रेमानंद जी की किडनी पूरी तरह स्‍वस्‍थ थीं। हालांकि टाइम्‍स नाउ नवभारत ऐसे किसी दावे की पुष्टि नहीं करता है। बता दें कि, प्रेमानंद महाराज का आश्रम वृंदावन में है जहां पर वे निवास करते हैं और भक्‍तों संग एकान्तिक वार्तालाप भी करते हैं। वायरल हो रहा ये वीडियो इंस्‍टाग्राम पर shre.harivansh नाम यूजर पेज से शेयर किया गया है जिसे भक्‍त काफी पसंद कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

क्‍या कह रहे हैं प्रेमानंद महाराज

संबंधित खबरें

राधारानी के परम उपासक प्रेमानंद जी महाराज वीडियो में अपने पुराने स्‍वरूप में दिख रहे हैं। उनके छोटे-छोटे काले बाल हैं और संभवत: वे किसी मंदिर के बाहर प्रांगण में किनारे एक साधारण आसन पर बैठे हैं। इस वीडियो में वे कह रहे हैं कि, 'एक ही चीज है- रे मन श्री हरिवंश भज जो चाहत बिश्राम ! ऐ मन तुम यदि विश्राम चाहते हो तो हरिवंश का भजन करो।' इसके अलावा वे लोगों को सत्‍संग से जुड़ी और भी बातें बता रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed