जब पीएम मोदी ने दिल्ली में जापान के पीएम को खिलाए गोलगप्पे, साथ में पी लस्सी भी-Video

japan pm in india:जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा इन दिनों भारत की यात्रा पर हैं, इस दौरान वो दिल्ली के बुद्ध पार्क में पीएम मोदी के साथ सैर करते दिखे उन्होंने यहां के पारंपरिक खाने का स्वाद भी लिया

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा इन दिनों भारत की यात्रा पर हैं

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा को 'कदमवुड जाली बॉक्स' (कदम्ब की लकड़ी से बना जालीदार बक्सा) में लगी चंदन की बुद्ध की प्रतिमा भेंट की। कलाकृति कर्नाटक की समृद्ध विरासत से जुड़ी हुई है।

संबंधित खबरें

बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच क्रिटिकल टेक्नोलॉजी, डिजिटल समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। लॉजिस्टिक, फूड प्रोसेसिंग, स्टील, एमएसएमई जैसे क्षेत्रों में भी दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। 2023 को टूरिज्म एक्सचेंज के रूप में मना रहे हैं। जापानी प्रधानमंत्री ने मई महीने में जी7 की बैठक में शामिल होने का निमंत्रण दिया।

संबंधित खबरें

वहीं इस बीच पीएम मोदी राजधानी दिल्ली के बुद्ध पार्क में जापान के पीएम के साथ सैर करते दिखे उन्होंने यहां के पारंपरिक खाने का स्वाद भी लिया, इस दौरान पीएम मोदी ने जापान के पीएम को गोलगप्पे भी खिलाए और फिर दोनों ने लस्सी का आनंद भी लिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed