जब पीएम मोदी ने दिल्ली में जापान के पीएम को खिलाए गोलगप्पे, साथ में पी लस्सी भी-Video
japan pm in india:जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा इन दिनों भारत की यात्रा पर हैं, इस दौरान वो दिल्ली के बुद्ध पार्क में पीएम मोदी के साथ सैर करते दिखे उन्होंने यहां के पारंपरिक खाने का स्वाद भी लिया
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा इन दिनों भारत की यात्रा पर हैं
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा को 'कदमवुड जाली बॉक्स' (कदम्ब की लकड़ी से बना जालीदार बक्सा) में लगी चंदन की बुद्ध की प्रतिमा भेंट की। कलाकृति कर्नाटक की समृद्ध विरासत से जुड़ी हुई है।संबंधित खबरें
बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच क्रिटिकल टेक्नोलॉजी, डिजिटल समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। लॉजिस्टिक, फूड प्रोसेसिंग, स्टील, एमएसएमई जैसे क्षेत्रों में भी दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। 2023 को टूरिज्म एक्सचेंज के रूप में मना रहे हैं। जापानी प्रधानमंत्री ने मई महीने में जी7 की बैठक में शामिल होने का निमंत्रण दिया। संबंधित खबरें
वहीं इस बीच पीएम मोदी राजधानी दिल्ली के बुद्ध पार्क में जापान के पीएम के साथ सैर करते दिखे उन्होंने यहां के पारंपरिक खाने का स्वाद भी लिया, इस दौरान पीएम मोदी ने जापान के पीएम को गोलगप्पे भी खिलाए और फिर दोनों ने लस्सी का आनंद भी लिया।संबंधित खबरें
इससे पहले पीएम मोदी और जापान के पीएम फुमियो किशिदा ने भारत-जापान वैश्विक रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करने का संकल्प लिया और कहा कि यह शांतिपूर्ण, स्थिर और समृद्ध हिंद-प्रशांत के लिए महत्वपूर्ण है। दोनों प्रधानमंत्रियों ने भारत-जापान द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की और रक्षा उपकरण और प्रौद्यौगिकी सहयोग, स्वास्थ्य और डिजिटल साझेदारी पर विचारों का आदान-प्रदान किया।संबंधित खबरें
भारत और जापान वर्ष 2023 को 'टूरिज्म एक्सचेंज' वर्ष के रूप में मना रहे हैं
पीएम मोदी ने कहा कि मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना पर भी 'हम तेजी से आगे बढ़' रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और जापान वर्ष 2023 को 'टूरिज्म एक्सचेंज' वर्ष के रूप में मना रहे हैं और इसके लिए दोनों देशों ने 'कनेक्टिंग हिमालयाज विद माउंट फूजी' नाम का थीम चुना है उन्होंने कहा कि भारत जी-20 और जापान जी-7 की अध्यक्षता कर रहा है, इसलिए अपनी-अपनी प्राथमिकताओं और हितों पर साथ मिलकर काम करने का यह उत्तम अवसर है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited