Video: मुसीबत में पुलिस के काम आए कैदी, गाड़ी बंद हुई तो कोर्ट तक लगाया धक्का
Viral Video: इसमें देखेंगे कि रोड पर अचानक पुलिस की गाड़ी बंद हो गई। फिर कैदी मदद के लिए आगे और कोर्ट तक धक्का लगाया।
गाड़ी का पेट्रोल खत्म हुआ तो कैदियों ने की पुलिस की मदद। (फोटो- स्क्रीनशॉट)
मुख्य बातें
- कैदियों ने की पुलिस की मदद
- कोर्ट तक लगाया गाड़ी में धक्का
- सामने आया वीडियो
Viral Video: आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए पुलिस 24 घंटे अलर्ट रहती है। देश में कहीं भी अपराध हो पुलिस तुरंत अपराधियों को दबोचने पहुंचती है। कानून व्यवस्था और अपराध मुक्त समाज बनाने में पुलिस की बड़ी भूमिका होती है। मगर क्या हो जब वही पुलिस किसी मुसीबत में फंस जाए। इतना नहीं मुसीबत में पुलिस को खुद अपराधियों की मदद लेने पड़ जाए। इस समय एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया में छाया हुआ है। वीडियो बिहार का बताया गया है, जिसमें पुलिस को कोर्ट जाते समय अपराधियों की मदद लेने पड़ गई।
पुलिस को लेने पड़ी अपराधियों की मदद
वायरल वीडियो बिहार में भागलपुर का बताया गया है। यहां पुलिस अपराधियों को लेकर कोर्ट पहुंच रही थी, मगर रास्ते में ही गाड़ी बंद हो गई। पता चला कि पेट्रोल खत्म हो गया। जानकर चौंकेंगे कि फिर उसी गाड़ी में बैठे कैदियों को गाड़ी से उतारा गया और उन्हीं से धक्का लगवाया। दावा किया गया है कि करीब 500 मीटर तक चार कैदियों ने पुलिस जीप को धक्का दिया। दरअसल शराब से जुड़े मामले में चारों आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी। मामले में पेशी के लिए पुलिस चारों आरोपियों को नवगछिया से भागलपुर ले जाया जा रहा था। मगर इससे पहले ही गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया।
यहां देखिए वीडियो
हर तरफ छाया वीडियो
घटना से जुड़े इसी वीडियो में देखेंगे कि गाड़ी का पेट्रोल खत्म हुआ तो पुलिस अधिकारी ने कैदियों को गाड़ी से उतारा और धक्का लगवाया। वीडियो में देखेंगे कि चारों कैदी रस्सी से बंधे हुए और धक्का लगा रहे हैं। इधर पुलिस की मदद करते हुए अपराधियों का वीडियो वायरल होने के बाद नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। कई यूजर्स ने इतने मजेदार कमेंट किए पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे। वीडियो एक्स पर @jist_news नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Ikramuddin author
पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए करीब 9 साल पूरे हो चले हैं। साल 2011-14 में दिल्ली यूनिवर्सिट...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited