ये है क्रिएटिविटी का कमालः फोटो में Priyanka Chopra को बना दिया मर्द, लोग बोले- Nick Jonas को 'महिला बनाकर' दिखाएं

Priyanka Chopra's Man Photo by Jose Arrt: फोटो एडिटिंग देखने के बाद इंस्टा यूजर्स भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे। कुछ लोगों ने कहा कि प्रियंका दोनों ही वर्जन्स में कमाल की लग रही हैं। एक यूजर ने कहा कि वह इटैलियन बन गई हैं, जबकि दूसरे हैंडल से कहा गया कि प्रियंका चोपड़ा टू नीरज चोपड़ा।

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा। (फाइल)

Priyanka Chopra's Man Photo by Jose Arrt: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) जितनी खूबसूरत है, उतनी ही ग्लैमरस भी, पर क्या आपने कभी सोचा है कि अगल वह मेल (पुरुष) होतीं तब कैसी दिखतीं? जोस एंटोनियो सलीबा (José Antonio Saliba) के आर्टिस्ट ने इसी कल्पना को अपनी एडिटिंग के कमाल से सच कर के फोटो के जरिए दिखाया है। फोटो और वीडियो रील्स शेयर करने वाले सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल जोस आर्ट (Jose Arrt) पर हाल ही में एक शॉर्ट वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस की तस्वीर थी, जिस पर उन्होंने अपनी धांसू एडिटिंग स्किल्स का कमाल दिखाया था।

फोटो में सबसे पहले आखों वाले हिस्से में फेरबदल किया गया, जिसके बाद भौंवे, ठुड्डी और माथे वाले पार्ट को एडिट किया। होंठ और नाक वाले हिस्से पर अपनी कारीगरी दिखाने के बाद आर्टिस्ट ने फाइनल फिनिशिंग में हल्की दाढ़ी और मूंछे बना बाल और कपड़े वाले प्रीसेट फ्रेम सेट किया। बाद में प्रियंका का मर्द के नाते कुछ ऐसा चेहरा निकल कर आयाः

Priyanka Chopra as a Man, Jose Arrt on Instagram

End Of Feed