प्रियंका चोपड़ा ने कॉमेडियन हसन मिन्हाज की निकाली हेकड़ी, मलाला यूसुफजई का उड़ाया था मजाक
Priyanka Chopra vs Comedian Hasan Minhaj: बॉलीवुड अभिनेत्री और मलाला की दोस्त प्रियंका चोपड़ा ने इस कॉमेडियन को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर मलाला को सपोर्ट किया है। इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने कॉमेडियन हसन मिन्हाज को 'छोटी सोच' का आदमी बताया है। पूरा माजरा तब शुरू हुआ, जब हसन मिन्हाज ने एक इंस्टाग्राम वीडियो शेयर किया था।
प्रियंका चोपड़ा
मुख्य बातें
- प्रियंका चोपड़ा के निशाने पर आए कॉमेडियन हसन मिन्हाज
- कॉमेडियन हसन मिन्हाज को एक्ट्रेस ने बताया छोटी सोच का आदमी
- मलाला यूसुफजई के सपोर्ट में कॉमेडियन पर बरसीं प्रियंका चोपड़ा
Priyanka Chopra vs Comedian Hasan Minhaj: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कॉमेडियन हसन मिन्हाज को सोशल मीडिया पर निशाने पर लिया है क्योंकि कॉमेडियन हसन मिन्हाज ने नोबेल प्राइज विनर मलाला यूसुफजई का मजाक बनाया था। पिछले दिनों एक स्टैंडअप वीडियो शेयर कर हसन मिन्हाज ने कहा था मलाला यूसुफजई उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं, लेकिन वह कभी पाकिस्तानी कार्यकर्ता को फॉलो बैक नहीं करेंगे। इसके बाद मलाला ने हसन को अनफॉलो कर दिया था।संबंधित खबरें
हसन मिन्हाज पर भड़कीं प्रियंका चोपड़ासंबंधित खबरें
अब बॉलीवुड अभिनेत्री और मलाला की दोस्त प्रियंका चोपड़ा ने इस कॉमेडियन को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर मलाला को सपोर्ट किया है। इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने कॉमेडियन हसन मिन्हाज को 'छोटी सोच' का आदमी बताया है। पूरा माजरा तब शुरू हुआ, जब हसन मिन्हाज ने एक इंस्टाग्राम वीडियो शेयर किया था। इसमें कॉमेडियन ने लिखा था, 'चीजें अब हाथ से बाहर जा रही हैं...' वीडियो हसन के अपकमिंग शो का प्रमोशन लग रहा है। इसका टाइटल है 'मलाला क्लैप्स बैक।'संबंधित खबरें
इस वीडियो में हसन मिन्हाज कह रहे हैं, '4 अक्टूबर को मैंने नोबेल प्राइज विनर मलाला यूसुफजई का मजाक बनाया था। वह मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं और मैं उन्हें फॉलो नहीं करता। इसके बाद 5 अक्टूबर को उन्होंने अपने फैंस से पूछा था कि मुझे इंस्टाग्राम पर और फिर मुझे इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया। आई एम सॉरी मलाला, मुझे फॉलो कर लो। हालांकि मुझे नहीं पता कि मैं आपको फॉलो करूंगा या नहीं। मैं उस हद तक छोटा आदमी हूं।'संबंधित खबरें
प्रियंका चोपड़ा (फोटो क्रेडिट- प्रियंका चोपड़ा इंस्टाग्राम स्टोरी)
इसके बाद प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने मलाला का सपोर्ट करते हुए कॉमेडियन हसन मिन्हाज को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करने पर सराहना की। प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, 'वही लड़की वही मलाला! सोचिए हसन मिन्हाज फनी होने से ज्यादा छोटे होने को प्राथमिकता दे रहे।'संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आदित्य साहू author
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बा...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited