प्रियंका चोपड़ा ने कॉमेडियन हसन मिन्‍हाज की निकाली हेकड़ी, मलाला यूसुफजई का उड़ाया था मजाक

Priyanka Chopra vs Comedian Hasan Minhaj: बॉलीवुड अभिनेत्री और मलाला की दोस्त प्रियंका चोपड़ा ने इस कॉमेडियन को इंस्‍टाग्राम पर अनफॉलो कर मलाला को सपोर्ट किया है। इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने कॉमेडियन हसन मिन्‍हाज को 'छोटी सोच' का आदमी बताया है। पूरा माजरा तब शुरू हुआ, जब हसन मिन्हाज ने एक इंस्टाग्राम वीडियो शेयर किया था।

प्रियंका चोपड़ा

मुख्य बातें
  • प्रियंका चोपड़ा के निशाने पर आए कॉमेडियन हसन मिन्हाज
  • कॉमेडियन हसन मिन्हाज को एक्ट्रेस ने बताया छोटी सोच का आदमी
  • मलाला यूसुफजई के सपोर्ट में कॉमेडियन पर बरसीं प्रियंका चोपड़ा

Priyanka Chopra vs Comedian Hasan Minhaj: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कॉमेडियन हसन मिन्‍हाज को सोशल मीडिया पर निशाने पर लिया है क्योंकि कॉमेडियन हसन मिन्हाज ने नोबेल प्राइज विनर मलाला यूसुफजई का मजाक बनाया था। पिछले दिनों एक स्‍टैंडअप वीडियो शेयर कर हसन मिन्‍हाज ने कहा था मलाला यूसुफजई उन्हें इंस्‍टाग्राम पर फॉलो करती हैं, लेकिन वह कभी पाकिस्‍तानी कार्यकर्ता को फॉलो बैक नहीं करेंगे। इसके बाद मलाला ने हसन को अनफॉलो कर दिया था।

संबंधित खबरें

हसन मिन्हाज पर भड़कीं प्रियंका चोपड़ा

संबंधित खबरें

अब बॉलीवुड अभिनेत्री और मलाला की दोस्त प्रियंका चोपड़ा ने इस कॉमेडियन को इंस्‍टाग्राम पर अनफॉलो कर मलाला को सपोर्ट किया है। इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने कॉमेडियन हसन मिन्‍हाज को 'छोटी सोच' का आदमी बताया है। पूरा माजरा तब शुरू हुआ, जब हसन मिन्हाज ने एक इंस्टाग्राम वीडियो शेयर किया था। इसमें कॉमेडियन ने लिखा था, 'चीजें अब हाथ से बाहर जा रही हैं...' वीडियो हसन के अपकमिंग शो का प्रमोशन लग रहा है। इसका टाइटल है 'मलाला क्लैप्स बैक।'

संबंधित खबरें
End Of Feed