OMG : ट्रैफिक में फंसी महिला ने दिखाई ऐसी क्रिएटिविटी, देखकर यूजर्स बोले- 'वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है'
Trending News : ऐसा ही वीडियो मई में भी वायरल हुआ था जिसमें बस चालक बस के आगे बढ़ने का इंतजार करते हुए अपना दोपहर का भोजन खत्म कर रहा था। इस वीडियो पर भी लोगों ने खूब मजे लिए थे।
वायरल हो रही फोटो। (फोटो क्रेडिट : @malllig/X)
Trending News : भारत की एक मेट्रो सिटी तो दिल्ली है, जहां अगर ट्रैफिक में फंसे तो बस फंसे ही रह जाएंगे। ऐसा ही एक दूसरा हाईटेक शहर है बेंगलुरु..यहां ट्रैफिक की हालत तो और भी ज्यादा खराब है। खासकर उस वक्त जब लोग ऑफिस से घर या घर से ऑफिस जा रहे हों। ऐसे में कई लोगों को शिकायत होती है कि ट्रैफिक के कारण उनका काफी समय बर्बाद होता है, क्योंकि कम दूरी की यात्रा करने में भी लोगों को घंटों लग जाते हैं। ऐसे में एक महिला ने ट्रैफिक में फंसे रहने के दौरान ऐसा काम किया जिसे देखकर लोगों ने उसके सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ की और कुछ लोगों ने मजे लिए। दरअसल, समय बचाने के लिए वो महिला कार में सब्जियां छीलने लगी....बस फिर क्या था कुछ ही समय में उसकी फोटो वायरल हो गई।
ऐसे समझें माजरा
प्रिया नाम की महिला ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक फोटो पोस्ट की, इसमें कार की सीट पर पॉलीबैग में कई प्रकार की सब्जियां दिखाई दे रही थीं। उनमें से एक पैकेट मटर से भरा हुआ था, जिसके बाद वो महिला उन मटरों को छीलने लगी। चूंकि वो काफी समय से ट्रैफिक में फंसी हुई थी तो ऐसे में उसे ये काम करना ठीक लगा। हालांकि समय बचाने के लिए ऐसा काम करन कोई गलत बात नहीं कि लेकिन सोशल मीडिया के धुरंधरों को नया कॉन्टेंट मिल चुका था, जिसे उन्होंने वायरल कर दिया। एक्स पर पोस्ट की गई फोटो को कैप्शन दिया गया- 'पीक ट्रैफिक घंटों के दौरान प्रोडक्टिव होना।' बता दें कि देखते ही देखते ये पोस्ट काफी वायरल हो गई और अब तक इसे करीब 1.17 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
यूजर्स बोले
फोटो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि, 'ये फोटो वायरल हो गई.. अब मैं इसे अपने बॉस को भेजता हूं।' इसके बाद दूसरे ने लिखा कि, 'अरे..प्रिया प्रोडक्टिविटी में एक नया आयाम स्थापित किया है।' वहीं, तीसरे ने लिखा कि, 'हाहा..अगर कोई स्टार्टअप मोबाइल हाइड्रोपोनिक्स फार्म का विचार लेकर आए तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा।' वहीं, एक ने मजाक में लिखा कि, 'वो स्त्री है, कुछ भी कर सकती है।'
बता दें कि ऐसा ही वीडियो मई में भी वायरल हुआ था जिसमें बस चालक बस के आगे बढ़ने का इंतजार करते हुए अपना दोपहर का भोजन खत्म कर रहा था। सिल्क बोर्ड जंक्शन पर वाहनों के चलने का इंतजार करते हुए चालक अपना दोपहर का भोजन खत्म करने में कामयाब रहा। वीडियो में दिख रहा है कि ड्राइवर ट्रैफिक में इंतजार करते हुए टिफिन से अपना लंच जल्दी से खत्म कर रहा है। यूजर ने क्लिप के कैप्शन में लिखा, "बेंगलुरु में पीक ट्रैफिक मोमेंट।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
रील के बीच में आए छोटे भाई को ही पटक दिया, वायरल हुआ हैरान करने वाला VIDEO
Video: 30 साल तक नौकरानी रहकर मां ने बेटे को बनाया पायलट, फ्लाइट में दिखा इमोशनल कर देने वाला नजारा
Optical Illusion: 28 की भीड़ में बैठा है चालाक 29 नंबर, क्या आपमें है ढूंढ निकालने का दम
बकरी के प्यार में पड़ गया कुत्ता, फिर उसी के साथ घास भी खाने लगा, देखिए VIDEO
ना नोटिस की बात और ना HR का जिक्र ! लड़की के इस्तीफे पर बॉस ने दिया प्यारा सा जवाब, इमोशनल कर देगा VIDEO
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited