OMG : ट्रैफिक में फंसी महिला ने दिखाई ऐसी क्रिएटिविटी, देखकर यूजर्स बोले- 'वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है'

Trending News : ऐसा ही वीडियो मई में भी वायरल हुआ था जिसमें बस चालक बस के आगे बढ़ने का इंतजार करते हुए अपना दोपहर का भोजन खत्म कर रहा था। इस वीडियो पर भी लोगों ने खूब मजे लिए थे।

वायरल हो रही फोटो। (फोटो क्रेडिट : @malllig/X)

Trending News : भारत की एक मेट्रो सिटी तो दिल्‍ली है, जहां अगर ट्रैफिक में फंसे तो बस फंसे ही रह जाएंगे। ऐसा ही एक दूसरा हाईटेक शहर है बेंगलुरु..यहां ट्रैफिक की हालत तो और भी ज्‍यादा खराब है। खासकर उस वक्‍त जब लोग ऑफिस से घर या घर से ऑफिस जा रहे हों। ऐसे में कई लोगों को शिकायत होती है कि ट्रैफिक के कारण उनका काफी समय बर्बाद होता है, क्योंकि कम दूरी की यात्रा करने में भी लोगों को घंटों लग जाते हैं। ऐसे में एक महिला ने ट्रैफिक में फंसे रहने के दौरान ऐसा काम किया जिसे देखकर लोगों ने उसके सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ की और कुछ लोगों ने मजे लिए। दरअसल, समय बचाने के लिए वो महिला कार में सब्जियां छीलने लगी....बस फिर क्‍या था कुछ ही समय में उसकी फोटो वायरल हो गई।

ऐसे समझें माजरा

प्रिया नाम की महिला ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक फोटो पोस्‍ट की, इसमें कार की सीट पर पॉलीबैग में कई प्रकार की सब्जियां दिखाई दे रही थीं। उनमें से एक पैकेट मटर से भरा हुआ था, जिसके बाद वो महिला उन मटरों को छीलने लगी। चूंकि वो काफी समय से ट्रैफिक में फंसी हुई थी तो ऐसे में उसे ये काम करना ठीक लगा। हालांकि समय बचाने के लिए ऐसा काम करन कोई गलत बात नहीं कि लेकिन सोशल मीडिया के धुरंधरों को नया कॉन्‍टेंट मिल चुका था, जिसे उन्‍होंने वायरल कर दिया। एक्‍स पर पोस्‍ट की गई फोटो को कैप्शन दिया गया- 'पीक ट्रैफिक घंटों के दौरान प्रोडक्टिव होना।' बता दें कि देखते ही देखते ये पोस्‍ट काफी वायरल हो गई और अब तक इसे करीब 1.17 लाख से ज्‍यादा लोग देख चुके हैं।
End Of Feed