Viral Video: पप्पी ने कुछ इस कदर कटवाया बाल, देखकर आप भी कहेंगे- 'हाय... कितना क्यूट है'

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पप्पी बाल कटवाता हुआ नजर आ रहा है। बाल कटवाते समय पप्पी इतने प्यार से पेश आ रहे हैं कि लोग इस वीडियो को देख पप्पी के कायल हो गए हैं और बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं। आप भी देखें...

बाल कटवाते हुए पप्पी का वीडियो वायरल (Photo Credit - Instagram)

मुख्य बातें
  • बाल कटवाते हुए पप्पी का वायरल वीडियो
  • लोग बोले 'सो क्यूट'
  • वीडियो हो रहा जमकर वायरल

Puppy Hair Cut Viral Video: रील्स के जमाने में कब क्या वायरल (Viral Video) हो जाए, किसे पता रहता है? कभी-कभी मजेदार फनी वीडियो (Funny Video) नजर आते हैं तो कभी कुछ ऐसे जो दिल में जगह बना लें। जिसे देखने के बाद लगता है 'यार क्या वीडियो था'। एक ही वीडियो (Trending Video) आपके लिए हम लेकर आए हैं, जिसे देखने के बाद आपके दिल से भी यही निकलेगा 'Wow.. How so cute'।

संबंधित खबरें

दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पेट यानी कि एक पप्पी का वीडियो (Social Media Viral Video) जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बाल कटवाता हुआ नजर आ रहा है। बाल कटवाते समय पप्पी की एक्टिविटी देखने के बाद आप भी उसके दीवाने हो जाएंगे। बिल्कुल क्यूट और मासूम से बच्चे की तरह यह पप्पी अपने बालों को नाई से कटवा रहा है। इतना ही नहीं, बाल कटवाते समय पप्पी जरा सा भी नाई को परेशान नहीं कर रहा और बिल्कुल आम इंसान की तरह शांति के साथ बाल कटवाता नजर आ रहा है। वीडियो के अंत में पप्पी चश्मा पहना नजर आएगा, इस पूरे वीडियो का नजारा आपको मोहित कर देगा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed